India vs Pakistan, U-19 Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का रोमांच अलग ही स्तर का होता है. अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) में इन दोनों टीमों के बीच दुबई में रविवार को मैच हुआ. इस मैच में भारत के लिए 3 प्लेयर्स ने यादगार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के ग्रुप-ए के इस मैच में 9 विकेट पर 259 रन बनाए जिससे पाकिस्तान को जीत के लिए 260 रन का लक्ष्य मिला.
आदर्श सिंह की जबर्दस्त ओपनिंग18 वर्षीय ओपनर आदर्श सिंह (Adarsh Singh) ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 81 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 6 रन जोड़े. वह टीम के तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए, जब टीम का स्कोर 139 रन तक पहुंच चुका था. आदर्श ने कप्तान उदय सहारन (60) के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े.
कप्तान उदय भी जमे
आदर्श के अलावा टीम के कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. उदय ने 98 गेंदों का सामना किया और 5 चौके की मदद से 60 रन जोड़े. राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले उदय सहारन को उबेद शाह ने पवेलियन भेजा. वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे और जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 200 पार हो चुका था.
सचिन दास ने लोअर ऑर्डर में दी मजबूती
फिर 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सचिन दास ने टीम को मजबूती दी. उन्होंने तेजी से रन बटोरे और 58 रन का योगदान दिया. कमाल देखिए कि टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के भी सचिन ने लगाए. सचिन दास ने 42 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के जड़े. टीम के लिए 5 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू पाए. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद जीशान ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया. उन्होंने 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए. मीडियम पेसर जीशान ने रुद्र पटेल, मुशीर खान, सचिन दास और राज लिम्बानी को पवेलियन भेजा.

Centre mandates medical colleges to enhance rabies management, vaccine availability
NEW DELHI: As rabies remains a major public health concern in India, primarily transmitted to humans through dog…