Sports

India vs Pakistan ACC Under 19 Asia Cup Adarsh singh sachin das uday saharan zeesahan shines IND vs PAK | IND vs PAK: आदर्श, उदय और सचिन… भारत के इन 3 प्लेयर्स का नाम याद रख लीजिए, पाकिस्तान की उड़ाई धज्जियां!



India vs Pakistan, U-19 Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का रोमांच अलग ही स्तर का होता है. अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) में इन दोनों टीमों के बीच दुबई में रविवार को मैच हुआ. इस मैच में भारत के लिए 3 प्लेयर्स ने यादगार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के ग्रुप-ए के इस मैच में 9 विकेट पर 259 रन बनाए जिससे पाकिस्तान को जीत के लिए 260 रन का लक्ष्य मिला.
आदर्श सिंह की जबर्दस्त ओपनिंग18 वर्षीय ओपनर आदर्श सिंह (Adarsh Singh) ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 81 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 6 रन जोड़े. वह टीम के तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए, जब टीम का स्कोर 139 रन तक पहुंच चुका था. आदर्श ने कप्तान उदय सहारन (60) के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े. 
कप्तान उदय भी जमे
आदर्श के अलावा टीम के कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. उदय ने 98 गेंदों का सामना किया और 5 चौके की मदद से 60 रन जोड़े. राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले उदय सहारन को उबेद शाह ने पवेलियन भेजा. वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे और जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 200 पार हो चुका था. 
सचिन दास ने लोअर ऑर्डर में दी मजबूती
फिर 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सचिन दास ने टीम को मजबूती दी. उन्होंने तेजी से रन बटोरे और 58 रन का योगदान दिया. कमाल देखिए कि टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के भी सचिन ने लगाए. सचिन दास ने 42 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के जड़े. टीम के लिए 5 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू पाए. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद जीशान ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया. उन्होंने 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए. मीडियम पेसर जीशान ने रुद्र पटेल, मुशीर खान, सचिन दास और राज लिम्बानी को पवेलियन भेजा.



Source link

You Missed

SC seeks responses of Centre, NTCA on PIL alleging organised tiger poaching, illegal wildlife racket
Top StoriesSep 18, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और NTCA से पीआईएल में आरोपित संगठित बाघ शिकार और अवैध वन्य जीवन रैकेट के मामले में जवाब मांगे हैं ।

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र, राष्ट्रीय तीर्थ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) और अन्यों से एक पीआईएल…

69-year-old Indian-origin US citizen murdered in Punjab; UK-based NRI prime suspect
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में 69 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या, यूके स्थित एनआरआई को मुख्य आरोपी माना जा रहा है

रुपिंदर की हत्या की जांच जारी, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू किए…

Scroll to Top