कानपुर: श्रेयस अय्यर ने कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही धमाका कर दिया है. श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी में 105 रन ठोक दिए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. श्रेयस अय्यर ने कानपुर में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक जड़कर 52 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
52 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की
श्रेयस अय्यर कानपुर में पहला टेस्ट खेलकर शतक बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले वह तीसरे भारतीय हैं. श्रेयस अय्यर से पहले अर्जन कृपाल सिंह (1955) और सुरिंदर अमरनाथ (1976) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलकर शतक जमाया था.
गांगुली के खास क्लब में शामिल
श्रेयस अय्यर अपने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही वह लाला अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली जैसे महान खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो गए. मुंबई के वर्ली इलाके के रहने वाले अय्यर ने ग्रीन पार्क स्टेडियम पर 171 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 105 रन बनाए. श्रेयस अय्यर को टिम साउदी ने आउट किया.
पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट
1 . लाला अमरनाथ (बनाम इंग्लैंड 1933)
2 . दीपक शोधन (बनाम पाकिस्तान 1952)
3 . अर्जन कृपाल सिंह (बनाम न्यूजीलैंड 1955)
4 . अब्बास अली बेग (बनाम इंग्लैंड 1959)
5 . हनुमंत सिंह (बनाम इंग्लैंड 1964)
6 . जी विश्वनाथ (बनाम आस्ट्रेलिया 1969)
7 . सुरिंदर अमरनाथ (बनाम न्यूजीलैंड 1976)
8 . मोहम्मद अजहरूद्दीन (बनाम इंग्लैंड 1984)
9 . प्रवीण आमरे (बनाम दक्षिण अफ्रीका 1992)
10 . सौरव गांगुली (बनाम इंग्लैंड 1996)
11 . वीरेंद्र सहवाग (बनाम दक्षिण अफ्रीका 2001)
12 . सुरेश रैना (बनाम श्रीलंका 2010)
13 . शिखर धवन (बनाम आस्ट्रेलिया 2013)
14 . रोहित शर्मा(बनाम वेस्टइंडीज 2013)
15 . पृथ्वी शॉ (बनाम वेस्टइंडीज 2018)
16 . श्रेयस अय्यर (बनाम न्यूजीलैंड 2021)
मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा
Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

