Sports

India vs New Zealand Ravichandran Ashwin done arugment with on field umpire Nitin Menon| IND VS NZ: लाइव मैच में अंपायर से ही भिड़ गए अश्विन, मैदान पर देखने को मिला हाई वोल्टेज ड्रामा



नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया दो टेस्ट मैचो की सीरीज का पहला टेस्ट मैच कानपुर में खेल रही है. पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली को आराम दिया गया है, इसलिए अजिंक्य रहाणे कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इस मैच के तीसरे दिन स्पिनर आर. अश्विन शानदार लय में गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं. मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 
मैदान पर हुई नोकझोंक 
इस मैच में रविचंद्रन अश्विन शानदार गेंदबाजी कर रहे थे. तभी उन्हें और ऑनफील्ड अंपायर नितिन मेनन के साथ तीखी नोकझोंक में शामिल होते हुए देखा गया. टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे को बीच बचाव करने आना पड़ा. दरअसल हुआ ऐसा कि अश्विन अंपायर और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज के बीच में आते हुए दिखाई दिए. जब अश्विन गेंद को स्टंप के करीब से फेंक रहे थे, जिससे अश्विन अंपायर और नॉन स्ट्राइकर के पास फॉलो थ्रू में ही पिच क्रास कर रहे थे. ऐसा कई ओवर तक चलता रहा जिससे उनके और अंपायर के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. 
Ashwin argues with umpire Nitin Menon pic.twitter.com/R5qMxyeDi0
— Sunaina Gosh (@Sunainagosh7) November 27, 2021
 
भारतीय गेंदबाजों ने कराई मैच में वापसी 
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मैच में जबर्दस्त वापसी की है. अक्षर पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए हैं. अश्विन और जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया है.  न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लाथम ने 95 रनों की पारी खेली. वहीं विल यंग ने 89 रनों का योगदान दिया. 
पहली पारी में टीम इंडिया ने बनाए 345 रन 
टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 345 रन का स्कोर बनाया. श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 105 रन बनाए, इसके अलावा शुभमन गिल (52) और रवींद्र जडेजा (50) ने अर्धशतक ठोके. कीवी गेंदबाज टिम साउदी ने 5 विकेट लिए, काइल जेमीसन को 3 और एजाज पटेल को 2 विकेट हासिल हुए. भारत की स्थिति इस मैच में बेहद शानदार है और ये टीम अब पहला मुकाबला जीतने की सबसे बड़ी दावेदार बन गई है. 
अय्यर ने खेली बड़ी पारी 
भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह खेलने का मौका मिला था, उन्होंने इस मौके को बखूबी भुनाया. अय्यर ने 171  गेंदों पर धमाकेदार 105 रन बनाए हैं. उनकी इस पारी में 2 छक्के और 13 चौके शामिल हैं.




Source link

You Missed

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Hyderabad-bound AI Express Flight Makes Emergency Landing in Vizag Over Suspected Bird Hit
Top StoriesSep 18, 2025

हैदराबाद की ओर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान विजाग में संदिग्ध पक्षी टकराने की सूचना पर आपातकालीन उतराई करती है

विशाखापट्टनम: एक एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान ने गुरुवार को विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए 103 यात्रियों के साथ…

Scroll to Top