India vs New Zealand T20 Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज 18 नवंबर से शुरू होने जा रही है. इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच भी खेले जाएंगे. टी20 सीरीज की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी, वहीं वनडे मैचों की कप्तानी शिखर धवन करेंगे. भारत-न्यूजीलैंड के मैच खेले जाने वाले ये मैच फैंस को टीवी पर देखने को नहीं मिलेंगे. आखिर आप ये मैच कैसे और कहां देख सकते हैं, ये हम आपको इस खबर में बताएंगे.
टीवी पर नहीं देख पाएंगे भारत-न्यूजीलैंड के मैच
भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली ये दोनों सीरीज का प्रसारण अमेजन प्राइम की ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा, ऐसे में फैंस को ये मैच टीवी पर देखने को नहीं मिलेंगे. सोनी टीवी या फिर स्टार स्पोर्ट्स के पास इसके प्रसारण के राइट्स नहीं हैं, जो पिछले कई समय से टीम इंडिया के मैचों का प्रसारण करते आ रहे हैं. मोबाइल पर भी मैच देखने के लिए प्राइम वीडियो की मेंबरशिप होना जरूरी है. इसके अलग-अलग रेट तय किए गए हैं.
स्मार्ट टीवी पर देख सकते हैं मैच
आपको बता दें कि स्मार्ट टीवी पर इंटरनेट के द्वारा मैच का मजा लिया जा सकता है. इसके लिए भी प्राइम वीडियो की मेंबरशिप जरूरी है. इसके रेट मोबाइल के मुकाबले महंगे हैं. इन मैचों में हिंदी, इंग्लिश, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषाओं में कमेंट्री उपलब्ध रहेगी. टी20 सीरीज का पहला मैच 18 नवंबर, दूसरा मैच 20 जबकि आखिरी मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं, 25, 27 और 30 नवंबर को वनडे मैच खेले जाएंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ
जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

