Sports

India vs New Zealand 2nd t20 welcome event at mount maunganui see pics shared by bcci hardik yuzvendra harshal | IND vs NZ: माउंट माउंगानुई में लट्ठ लेकर टीम के सामने खड़ा हुआ शख्स, ऐसी हो गई थी हालत… आपने देखी ये तस्वीर?



India vs New Zealand T20, Mount Maunganui: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला आज यानी रविवार 20 नवंबर को माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जाना है. इस मैच के लिए खिलाड़ी तोरंगा शहर पहुंच चुके हैं जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. टीम के लिए एक खास किस्म का स्वागत समारोह भी आयोजित किया गया. इसी दौरान की कुछ तस्वीरें बीसीसीआई के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की गई हैं. 
बारिश का साया
सीरीज का पहला टी20 मैच बिना टॉस किए ही बारिश के कारण रद्द हो गया था. क्रिकेट फैंस बे-ओवल मैदान पर होने वाले दूसरे टी20 मैच को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं. हालांकि इस मुकाबले के भी रद्द होने की आशंका जताई जा रही है. माउंट माउंगानुई में मैच के दौरान बारिश हो सकती है. यह मैच न्यूजीलैंड के स्थानीय समयानुसार रात 7:30 बजे से शुरू होगा जबकि भारत में उस समय दोपहर के 12 बज रहे होंगे.
टीम इंडिया के लिए स्वागत समारोह
इस बीच बीसीसीआई ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो टीम इंडिया के माउंट माउंगानुई पहुंचने के बाद की हैं. दरअसल, जब टीम दूसरे टी20 के लिए माउंट माउंगानुई पहुंची तो ‘पोहिरी’ स्वागत हुआ. ये एक किस्म का स्वागत समारोह है जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाषण और गायन होता है. यह मेहमानों के स्वागत के लिए आयोजित किया जाता है जो कि न्यूजीलैंड के कई हिस्सों में काफी लोकप्रिय है. 
 
Snapshots from #TeamIndia’s traditional welcome at Mt. Maunganui
Image Courtesy: Jamie Troughton/Dscribe Media#NZvIND pic.twitter.com/K4yUiScPO7
— BCCI (@BCCI) November 19, 2022

pic.twitter.com/6ETyLBohEP
— BCCI (@BCCI) November 19, 2022
डंडा लेकर खड़ा हुआ शख्स
इसी समारोह के दौरान एक शख्स डंडा लेकर खड़ा नजर आ रहा है. यह इसी कार्यक्रम का हिस्सा है लेकिन कुछ खिलाड़ी इसे देखकर थोड़ा डर से गए थे. ऐसा उनके चेहरे देखने से पता चल रहा है. बीसीसीआई ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें हर्षल पटेल को देखकर तो यही कहा जा सकता है. 
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर




Source link

You Missed

BJP National President JP Nadda engages traders in Delhi to promote NextGen GST reforms and swadeshi products
Top StoriesSep 22, 2025

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के व्यापारियों के साथ जुड़कर नेक्स्टजेन जीएसटी सुधारों और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए काम किया है

नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को आगे बढ़ाते हुए,…

Perinatal mental health a major concern as many women in India go undiagnosed and untreated

Scroll to Top