Sports

india vs new zealand 2nd odi playing 11 indian cricket team shikhar dhawan chahal pant sanju samson | IND vs NZ: 2nd ODI में ऐसी हो सकती है भारत की Playing 11, कप्तान धवन इन प्लेयर्स को देंगे जगह?



India vs New Zealand 2nd ODI: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम को कीवी टीम के खिलाफ दूसरा वनडे मैच 27 नवंबर को खेलना है. ऐसे में शिखर धवन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. आइए जानते हैं, दूसरे वनडे मैच में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन? 
ये होगी ओपनिंग जोड़ी 
पहले वनडे मैच में शिखर धवन और शुभमन गिल ने शानदार पारियां खेली थीं. दोनों ही बल्लेबाज अच्छे लय में नजर आ रहे है. शिखर धवन ने 72 रन और गिल ने 50 रन बनाए थे. ऐसे में दूसरे वनडे मैच में भी ये दोनों ही खिलाड़ी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. इन दोनों ही प्लेयर्स के ऊपर टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी. 
तीसरे नंबर पर उतर सकता है ये प्लेयर 
पिछले कुछ समय से विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए खूब रन बनाए हैं. उन्होंने पहले वनडे मैच में 80 रनों की तूफानी पारी खेली थी. ऐसे में उनका तीसरे नंबर पर उतरना तय लग रहा है. 
इन प्लेयर्स को मिल सकती है मिडिल ऑर्डर में जगह
चौथे नंबर पर टीम इंडिया की नई सनसनी सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. सूर्या मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाने में माहिर बल्लेबाज हैं. पांचवें नंबर पर संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है, लेकिन पहले वनडे मैच में पंत बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए थे. 
गेंदबाजी में हो सकते हैं बदलाव 
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय बॉलर्स ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था. शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र बहुत ही महंगे साबित हुए थे. ऐसे में उनकी जगह कुलदीप यादव और दीपक चाहर को मौका मिल सकता है. वहीं, तेज गेंदबाजी में उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को एक मौका और मिल सकता है. ऑलराउंडर की जिम्मेदारी वॉशिंगटन सुंदर को मिल सकती है. 
दूसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: 
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, दीपक चाहर, कुलदीप यादव. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi अब किसी और की जरूरत नहीं

 



Source link

You Missed

Thousands of Indian-origin truckers affected by new US language rules
Top StoriesNov 3, 2025

अमेरिका में नए भाषा नियमों से प्रभावित हुए हैं हजारों भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर

चंडीगढ़: अमेरिका में इस साल लगभग 7248 व्यावसायिक ट्रक ड्राइवरों को अंग्रेजी प्रवीणता परीक्षण में असफल होने के…

Muslim cleric booked over alleged ‘anti-national’ activities, foreign funding violations
Top StoriesNov 3, 2025

मुस्लिम क्लर्क के खिलाफ ‘अंतरराष्ट्रीय’ गतिविधियों और विदेशी फंडिंग उल्लंघन के आरोपों पर केस दर्ज

अधिकारियों ने विदेशी योगदानकर्ताओं से आने वाले संदिग्ध प्रवाह को ट्रेस किया जो इन एनजीओ के जुड़े कई…

Scroll to Top