कानपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान स्टेडियम में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. लाइव मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दर्शकों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
टीम इंडिया जब बैटिंग कर रही थी तो, छठे ओवर के दौरान स्टेडियम में मौजूद कुछ दर्शक ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे थे, जिसे इस वीडियो में साफ सुना जा सकता है. काइल जैमीसन के ओवर में शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान मुरली कार्तिक और उनके साथी कमेंटेटर ऑफ स्पिन गेंद पर चर्चा कर रहे थे. इसी बीच कुछ लोगों ने जमकर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए.
pic.twitter.com/Hi8sny8Abg
— pant shirt fc (@pant_fc) November 25, 2021
अजिंक्य रहाणे कर रहे कप्तानी
बता दें कि इस मैच में विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे कप्तानी कर रहे हैं. विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच में आराम दिया गया है. हालांकि मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली बतौर कप्तान वापसी करेंगे. भारत के लिए श्रेयस अय्यर टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. भारत ने पहले टेस्ट मैच में लंच तक 1 विकेट पर 82 रन बना लिए थे. शुभमन गिल ने 52 रन बनाए.
टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. भारतीय टीम विराट कोहली (दूसरे टेस्ट में वापसी), रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और चोटिल केएल राहुल के बिना ही मैदान पर उतरी है. दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले यहां बल्लेबाजी में युवा खिलाड़ियों को आजमाने का अच्छा मौका है. बता दें कि पिछली टेस्ट सीरीज में अश्विन (27) और जडेजा (14) ने विकेट अपने नाम किए, जिससे न्यूजीलैंड 3-0 से हार गया था. अगर पिच 2016 की तरह होगी, तो अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल तीनों को मौका देने की उम्मीद होगी, जिन्होंने इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 27 विकेट लिए थे.
पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव.
Source link

Rahul stands for ‘infiltrators first politics’, says BJP on vote theft allegations
NEW DELHI: The BJP on Thursday claimed that Rahul Gandhi’s repeated allegations against constitutional institutions showed his and…