India vs Netherlands ICC T20 World Cup: भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 4 विकेट से जीत लिया. टीम इंडिया नीदरलैंड के खिलाफ 27 अक्टूबर को महामुकाबला खेलेगी. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल की तरफ अपने कदम बढ़ाना चाहेगी. इस मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे. आइए जानते हैं, कैसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन?
ये होगी ओपनिंग जोड़ी
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय ओपनिंग जोड़ी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई थी. ऐसे में नीदरलैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे. ये दोनों ही बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं और ये दोनों ही बल्लेबाज विकेट्स के बीच शानदार दौड़ लगाते हैं.
नंबर तीन पर उतरेगा ये घातक बल्लेबाज
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 82 रन बनाए. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को मैच जिता दिया. वह पिछले एक दशक से टीम इंडिया की बैटिंग की रीढ़ बने हुए हैं. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को ढेरों मैच जिताए हैं.
ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर
नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्हें भारत का एबी डिविलियर्स कहा जाता है. नंबर 5 स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह मिल सकती है. हार्दिक गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाने में माहिर प्लेयर हैं. विकेटकीपर की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक को सौंपी जा सकती है.
इन गेंदबाजों को मिलेगा मौका!
पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में नीदरलैंड के खिलाफ इन तेज गेंदबाजों को दोबारा खेलने का मौका मिल सकता है. वहीं, अक्षर पटेल की जगह युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अक्षर पटेल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. रविचंद्रन अश्विन को एक और मौका दिया जा सकता है.
नीदरलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as ‘unsafe’ city
The police probe was launched following widespread objections from trader organisations, hotel associations, and educational institutions, all of…