Sports

india vs ireland umran malik bowling last over hardik pandya trust faster ball|Indian Team: फुस्स पटाखा साबित हुआ ये प्लेयर, टीम इंडिया ने मौका देकर खुद मारी पैरों पर कुल्हाड़ी



India vs Ireland: आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में 2-0 से सीरीज जीत ली, लेकिन भारतीय टीम के लिए एक खिलाड़ी ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. इस प्लेयर की वजह से टीम इंडिया दूसरा टी20 मैच हारते-हारते बची. ये खिलाड़ी अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया. 
इस प्लेयर ने किया खराब प्रदर्शन 
आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उमरान मलिक ने खराब प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने चार ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. आखिरी ओवर में आयरलैंड टीम को जीतने के लिए 17 रनों की आवश्यकता थी और भारत की तरफ से गेंदबाजी का जिम्मा उमरान मलिक ने संभाला. उमरान के इस ओवर में लगातार 2 चौके आए और उन्होंने एक नो बॉल भी फेंकी. वह पूरी तरह से दबाव में दिखे. 
पहले मैच में भी हुए थे फ्लॉप 
आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में भी उमरान मलिक खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. उन्हें 1 ओवर ही करने को मिला था, इसमें ही उन्होंने 14 रन लुटा दिए थे. उमरान मलिक तेज गेंदबाजी के फेमस हैं, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ वह लय खोते हुए नजर आए. वह आईपीएल का करिश्मा टीम इंडिया में नहीं दोहरा पाए.
आईपीएल में दिखाया दम 
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक ने 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किए थे, जिसमें गुजरात टाइटंस के खिलाफ लिए 5 विकेट भी शामिल थे. वह हैदराबाद टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे. उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार भरी गेंदों से बड़े से बड़े बल्लेबाजों के अंदर खौफ पैदा कर दिया. इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली. 
भारतीय टीम ने जीती सीरीज 
भारत ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज रोमांचक अंदाज में जीत ली. भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. दीपक हुड्डा ने पहले मैच में 47 रन और दूसरे टी20 मैच में उन्होंने तूफानी शतक लगाया. वहीं, संजू सैमसन ने भी हाफ सेंचुरी लगाकर अपनी ताकत दिखाई. हार्दिक पांड्या कप्तान के तौर पर पूरी तरह से सफल रहे. 



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 13, 2025

टिप्स और ट्रिक्स: खटमल भगाने के लिए आजमाएं ये घरेलू टिप्स, रातों की बेचैनी होगी दूर; फिर झटपट आ जाएगी नींद – उत्तर प्रदेश समाचार

खटमल भगाने के लिए आजमाएं ये घरेलू टिप्स, रातों की बेचैनी होगी दूर खटमल अक्सर रात में इंसान…

Scroll to Top