Sports

India vs ireland hardik pandya ishan kishan umran malik batting bowling players win|आयरलैंड के खिलाफ भारत को जीत दिलाएंगे ये 2 प्लेयर्स! चंद गेंदों में बदलते हैं मैच



Indian Team: भारतीय टीम को आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. भारतीय टीम में कई मैच विनर्स प्लेयर्स शामिल हैं, जो उन्हें सीरीज जिता सकते हैं, ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में.  
1. उमरान मलिक 
उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किए. उनकी स्पीड ही उनकी ताकत है. उनकी स्पीड से विरोधी बल्लेबाज खौफ खाते हैं. उमरान मलिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया था. उमरान जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ सकते हैं. 
2. ईशान किशन 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 209 रन बनाए थे. उनके खतरनाक प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें ‘मैन ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड भी मिला. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ईशान किशन तूफानी प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया. ईशान किशन के ऊपर टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी. अगर आयरलैंड सीरीज में वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह मिल सकती है. 
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.



Source link

You Missed

Scroll to Top