India vs Ireland 2nd T20: टीम इंडिया के लिए खेलना हर एक भारतीय खिलाड़ी का सबसे बड़ा सपना होता है. टीम इस समय आयरलैंड (Ireland) के दौरे पर है. इस स्क्वाड में भी दो खिलाड़ी ऐसे शामिल हैं जो अपने पहले मौके का इंतजार कर रहे हैं.इस दौरे का आखिरी मैच मंगलवार 28 जून को खेला जाएगा.
टीम इंडिया में पहली बार मिली जगह
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एक युवा टीम आयरलैंड (Ireland) दौरे पर गई है. पहले टी20 में एक युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपना डेब्यू मैच भी खेला था, लेकिन स्क्वाड में 31 साल के राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) भी शामिल हैं. उन्हें पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है. राहुल त्रिपाठी पहले मैच की प्लेइंग XI में शामिल नहीं थे, वे अपने डेब्यू मैच का इंतजार कर रहे हैं. राहुल त्रिपाठी को आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर टीम में लिया गया है. आईपीएल में अभी तक राहुल ने कुल 76 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 1798 रन हैं.
लगातार दूसरी सीरीज में मिला मौका
इस स्क्वाड में एक खिलाड़ी ऐसा भी शामिल है जिसे लगातार दूसरी सीरीज में शामिल किया गया है, लेकिन अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. हम बात कर रहे हैं युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की. अर्शदीप साउथ अफ्रीका (South Africa) सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे, मगर प्लेइंग XI में जगह नहीं बना सके थे. अर्शदीप की तुलना जसप्रीत बुमराह जैसे घातक तेज गेंदबाज से की जाती है, उन्हें भी अपने डेब्यू मैच का इंतजार है.
आईपीएल 2022 में किया कमाल
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टीम इंडिया के लिए एक नई खोज माने जा रहे हैं. वे बुमराह जैसी सटिक यॉर्कर फेंकने के लिए जाने जाते हैं, वहीं आखिरी के ओवर्स में काफी किफायती भी रहते हैं. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आईपीएल में अब तक कुल 37 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.35 की इकोनॉमी से 40 विकेट चटकाए हैं. वहीं इस सीजन में उनकी इकॉनमी तो 7.70 की ही रही थी.

Trump toasts ‘special relationship’ with King Charles III at state banquet
NEWYou can now listen to Fox News articles! President Donald Trump gave a toast Wednesday night ahead of…