India vs England Test Series: आईपीएल के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ेंगी. 20 जून से लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच के साथ सीरीज की शुरुआत होगी, जिसका आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. इस दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान होना बाकी है. दौरे पर टीम इंडिया में 8 साल बाद एक धाकड़ बल्लेबाज की वापसी हो सकती है. इस बल्लेबाज का पिछले कुछ समय में बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शतक पर शतक ठोककर भारत के इस तिहरे शतकवीर बल्लेबाज ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी का दरवाजा खटखटाया है. हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं, बल्कि करुण नायर हैं.
8 साल बाद टीम से आएगा बुलावा!
करुण नायर ने यूं तो वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा, लेकिन टेस्ट टीम में मौका मिलते ही वह छा गए थे. आखिरी बार उन्होंने 2017 में भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद से उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. अब उन्होंने टेस्ट टीम में वापसी की हुंकार भरी है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह से बीते कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में उनका उम्दा प्रदर्शन. उनके प्रदर्शन को देखते हुए कई भारतीय दिग्गज क्रिकेटर भी उन्हें टेस्ट टीम में शामिल करने की मांग कर चुके हैं. करुण नायर आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल होने के प्रबल दावेदार भी माने जा रहे हैं. देखना यह होगा कि क्या अजित अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी उन्हें मौका देती है.
तिहरा शतक ठोक अंग्रेजों की उधेड़ी थी बखिया
33 साल के करुण नायर ने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए पहला मैच खेला, जो वनडे फॉर्मेट में था. उसी साल नवंबर में उन्हें टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया, जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई. इस सीरीज के और अपने तीसरे ही टेस्ट मैच में करुण नायर ने तिहरा शतक लगा दिया और स्टार बन गए. वह वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे ही बल्लेबाज हैं. चेन्नई में खेला गए मैच में करुण नायर ने नाबाद 303 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं. भारत ने यह मैच पारी और 75 रन से जीता था. अब करुण नायर की नजरें आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी पर तो होंगी ही, साथ ही वह इंग्लैंड की धरती पर रनों का अंबार लगाने के लिए भी बेताब होंगे.
डॉमेस्टिक क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार
करुण नायर ने 2024/25 घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उन्होंने साबित कर दिया कि वह हर फॉर्मेट के लिए परफेक्ट बल्लेबाज हैं. वह रणजी ट्रॉफी में एलीट ग्रुप से चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिसमें 53.93 की औसत से 863 रन बनाए. उन्होंने केरल के खिलाफ फाइनल में 86 रन और 135 रन बनाकर विदर्भ को अपना तीसरा खिताब दिलाने में मदद की. विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन रहा. उन्होंने 389.5 की औसत से 779 रन बनाए, जिसमें 5 शतक भी शामिल थे. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. उनका बल्ला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी नहीं थमा, जिसमें 177.08 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाकर विदर्भ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
करुण नायर का इंटरनेशनल करियर
मौजूदा समय में करुण नायर दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 खेल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट खेला है. 6 टेस्ट मैचों में उन्होंने 374 रन बनाए हैं, जिसमें एक तिहरा शतक शामिल है. वहीं, 2 वनडे मैचों में भी उन्हें मौका मिला है, जिसमें 46 रन जोड़े. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस धाकड़ बल्लेबाज के नाम 23 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं.
Tharoor questions Lucknow venue after India–South Africa T20I abandoned due to smog; Gill set to miss final
Congress leader Shashi Tharoor on Wednesday commented on the fourth T20 International between India and South Africa being…

