Sports

india vs england ranchi test pitch report batting coach vikram rathour statement about ranchi wicket | IND vs ENG: भारतीय स्पिनरों से निपटने की तैयारी कर लें अंग्रेज, बैटिंग कोच ने खोल दिया पिच का राज



IND vs ENG 4th Test, Pitch Report: भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने चौथे टेस्ट मैच से पहले कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए तैयार किए गए विकेट में काफी दरार हैं और इससे स्पिनरों को मदद मिलेगी. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मौजूदा सीरीज में सर्वाधिक विकेट लिए हैं, लेकिन उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते चौथे टेस्ट मैच से आराम दिया गया है. भारत के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि 23 फरवरी से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए टर्निंग विकेट तैयार किया जाएगा. 
पिच में है दरार 
राठौड़ ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘जब भी हम भारत में खेलते हैं तो पिच पर सवालिया निशान लगा दिया जाता है. यह आम भारतीय विकेट जैसा है जिसमें दरार है. इस विकट में हमेशा दरार होती हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘विकेट टर्न लेगा, लेकिन कितना और कब टर्न मिलेगा इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. हमारी टीम काफी बैलेंस्ड है.’ राठौड़ ने कहा कि बुमराह पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन इस तेज गेंदबाज को लगातार खिलाना सही नहीं होता. 
बुमराह ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले बुमराह ने पहले तीन मैच में 80.5 ओवर किए, जिनमें उन्होंने 13.64 की औसत से 17 विकेट लिए. राठौड़ ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो प्रत्येक टेस्ट मैच महत्वपूर्ण है. प्रत्येक मैच से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के महत्वपूर्ण अंक जुड़े हुए हैं. यहां तक कि हम भी चाहते हैं कि बुमराह प्रत्येक मैच में खेलें.’ उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन यह उचित नहीं होगा विशेषकर तब जबकि उन्होंने पिछले तीन मैच में काफी गेंदबाजी की. उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है. हमारे आगे के कार्यक्रम और आईपीएल को देखते हुए हमें लगा कि उन्हें आराम दिया जाना चाहिए. वह पूरी तरह से फिट हैं.’ 
केएल राहुल को लेकर दिया बयान 
भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल भी चोटिल होने के कारण चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे और उनका धर्मशाला में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच में खेलना भी संदिग्ध है. राठौड़ ने इस पर कहा, ‘अभी वह फिट नहीं है. मुझे पूरा पता नहीं है कि वह अभी कितने प्रतिशत फिट है. इसके बारे में डॉक्टर्स की टीम ही सही बता पाएगी. जहां तक हमारा सवाल है तो वह फिट नहीं है और मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इसलिए हमारे पास जो टीम है हम उस पर फोकस कर रहे हैं.’
(एजेंसी इनपुट के साथ) 



Source link

You Missed

ऋतिका संग WC फाइनल देखने पहुंचे रोहित, स्‍क्रीन पर दिखते ही गूंजा स्‍टेडियम
Uttar PradeshNov 2, 2025

प्रदूषण पर ‘जीरो टॉलरेंस’, जाजमऊ की 20 टैनरियों पर PCB का शिकंजा, 9 से वसूला गया लाखों का जुर्माना

कानपुर न्यूज़: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जाजमऊ की 20 टैनरियों पर शिकंजा कस दिया है. क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी…

Any act of violence will not be tolerated during ensuing Bihar polls: CEC
Top StoriesNov 2, 2025

बिहार चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार के हिंसा का कोई भी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सीईसी

लखनऊ: मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ग्यानेश कुमार ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान होने वाले किसी…

Trump administration pressures Lebanon to disarm Hezbollah by 2025
WorldnewsNov 2, 2025

ट्रंप प्रशासन ने लेबनान को 2025 तक हिजबुल्लाह को हथियार से वंचित करने के लिए दबाव डाला

अमेरिकी प्रशासन ने लेबनान सरकार पर दबाव डाला है कि वह ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह को हथियारों…

Scroll to Top