IND vs ENG 4th Test, Pitch Report: भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने चौथे टेस्ट मैच से पहले कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए तैयार किए गए विकेट में काफी दरार हैं और इससे स्पिनरों को मदद मिलेगी. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मौजूदा सीरीज में सर्वाधिक विकेट लिए हैं, लेकिन उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते चौथे टेस्ट मैच से आराम दिया गया है. भारत के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि 23 फरवरी से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए टर्निंग विकेट तैयार किया जाएगा.
पिच में है दरार
राठौड़ ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘जब भी हम भारत में खेलते हैं तो पिच पर सवालिया निशान लगा दिया जाता है. यह आम भारतीय विकेट जैसा है जिसमें दरार है. इस विकट में हमेशा दरार होती हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘विकेट टर्न लेगा, लेकिन कितना और कब टर्न मिलेगा इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. हमारी टीम काफी बैलेंस्ड है.’ राठौड़ ने कहा कि बुमराह पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन इस तेज गेंदबाज को लगातार खिलाना सही नहीं होता.
बुमराह ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले बुमराह ने पहले तीन मैच में 80.5 ओवर किए, जिनमें उन्होंने 13.64 की औसत से 17 विकेट लिए. राठौड़ ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो प्रत्येक टेस्ट मैच महत्वपूर्ण है. प्रत्येक मैच से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के महत्वपूर्ण अंक जुड़े हुए हैं. यहां तक कि हम भी चाहते हैं कि बुमराह प्रत्येक मैच में खेलें.’ उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन यह उचित नहीं होगा विशेषकर तब जबकि उन्होंने पिछले तीन मैच में काफी गेंदबाजी की. उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है. हमारे आगे के कार्यक्रम और आईपीएल को देखते हुए हमें लगा कि उन्हें आराम दिया जाना चाहिए. वह पूरी तरह से फिट हैं.’
केएल राहुल को लेकर दिया बयान
भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल भी चोटिल होने के कारण चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे और उनका धर्मशाला में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच में खेलना भी संदिग्ध है. राठौड़ ने इस पर कहा, ‘अभी वह फिट नहीं है. मुझे पूरा पता नहीं है कि वह अभी कितने प्रतिशत फिट है. इसके बारे में डॉक्टर्स की टीम ही सही बता पाएगी. जहां तक हमारा सवाल है तो वह फिट नहीं है और मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. इसलिए हमारे पास जो टीम है हम उस पर फोकस कर रहे हैं.’
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Three Naxalites killed in encounter with security personnel in Chhattisgarh’s Sukma
SUKMA: Three Naxalites, including a woman, were killed in an encounter with security personnel in Chhattisgarh’s Sukma district…

