Sports

india vs england rajkot test dhruv jurel sarfaraz khan may debut in series 3rd match | IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में दो खिलाड़ियों की किस्मत का खुलेगा ताला! टीम इंडिया के लिए हो सकता है डेब्यू



India vs England 3rd Test: खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में 15 फरवरी से आमने-सामने होंगी. घरेलू दिग्गज सरफराज खान और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को डेब्यू का मौका मिल सकता है. सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और तीसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. मैच से पहले टीम के प्रैक्टिस सेशन में सरफराज ने स्लिप और गली क्षेत्र में फील्डिंग का अभ्यास करते नजर आए, जबकि जुरेल ने विकेटकीपिंग का अभ्यास किया. 
सरफराज को आखिरकार मिलेगा मौका! श्रेयस अय्यर के बाहर होने और केएल राहुल के चोट से उबरने में नाकाम रहने से सरफराज के लिए दरवाजे खुल गए हैं, जो पिछले कुछ वर्षों से रणजी ट्रॉफी में सबसे शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. उन्हें भारत के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता हाउ. पिछले मैच की दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले शुभमन गिल ने टीम के इस ऑप्शनल अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया. बता दें कि गिल को विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में फील्डिंग के दौरान दाहिने हाथ की उंगली में चोट लग गई थी. उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग नहीं की, लेकिन यह भी कहा कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.
BCCI ने शेयर किया वीडियो
BCCI ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ध्रुव जुरेल टीम इंडिया में मौका मिलने को लेकर बात कर रहे हैं. साथ ही वीडियो में कुछ क्लिप्स ध्रुव जुरेल के प्रैक्टिस सेशन करने के भी हैं. बता दें कि 23 साल के ध्रुव जुरेल ने दो साल पहले ही फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की और अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को प्रभावित किया है.
— BCCI (@BCCI) February 14, 2024
जुरेल का हो सकता है डेब्यू 
ध्रुव जुरेल को बेहतर बल्लेबाज होने के की वजह से केएस भरत पर तरजीह मिल सकती है. भरत लगातार 7 टेस्ट मैचों में एक भी अर्धशतक बनाने में असफल रहे हैं. रजत पाटीदार, सरफराज और जुरेल चौथे से सातवें क्रम के बीच बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं.  ऐसे में मिडिल ऑर्डर के चार खिलाड़ियों में से तीन (रविंद्र जडेजा को छोड़कर) कुल मिला कर एक टेस्ट के अनुभव के साथ मैच में उतरेंगे. पाटीदार ने विशाखापत्तनम टेस्ट में डेब्यू किया था. भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजरने को तैयार है, ऐसे में इस मैच को टीम के भविष्य की झलक देखने को मिलेगी. 
खूब की प्रैक्टिस 
टीम के प्रैक्टिस सेशन में पाटीदार और सरफराज दोनों को स्लिप में प्रैक्टिस करते देखा गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ यहां पिच का मुआयना करने के बाद लंबे समय तक गुफ्तगू करते दिखे. रोहित इसके बाद फील्डिंग अभ्यास के लिए चले गए, लेकिन द्रविड़ मैदानकर्मियों से बात करते दिखे. इस मैदान पर पिछले मैच में शतक जड़ने वाले जडेजा ने नेट में बल्ले अभ्यास करते हुए सबसे ज्यादा समय बिताया. टीम के चारों स्पिनर भारतीय बल्लेबाजों के साथ अभ्यास करते दिखे.
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

You Missed

SC to issue directions on feeding stray dogs in institutions on November 7
Top StoriesNov 3, 2025

सुप्रीम कोर्ट 7 नवंबर को संस्थानों में गली कुत्तों को खाने के लिए दिशानिर्देश जारी करेगी

सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह 7 नवंबर को संस्थानों में भटकते कुत्तों की समस्या के…

Punjab seeks Amit Shah’s intervention over Centre’s move to add BBMB members from Rajasthan, Himachal
Top StoriesNov 3, 2025

पंजाब ने राजस्थान और हिमाचल से बीबीएमबी सदस्यों को शामिल करने के केंद्र के फैसले पर अमित शाह से हस्तक्षेप की मांग की है

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने अब भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) में दो नए सदस्यों की नियुक्ति के लिए…

Congress slams Modi government, says US trade deal has turned into an ordeal
Top StoriesNov 3, 2025

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला, कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता अब एक कठिनाई बन गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर से दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के…

Scroll to Top