Mukesh Kumar: भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से ‘रिलीज’ कर दिया गया. BCCI ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए पोस्ट किया है. वजह वह शुक्रवार (16 फरवरी) से बिहार के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए बंगाल की टीम से जुड़ेंगे. बता दें कि यह तेज गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट मैच में खेला था. वह 23 फरवरी से रांची में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे. 
BCCI ने दिया अपडेटभारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एक बयान में कहा, ‘मुकेश कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की भारतीय टीम से ‘रिलीज’ कर दिया गया है. वह रणजी ट्रॉफी में अगला मैच खेलने के लिए अपनी टीम बंगाल से जुड़ेंगे. इसके बाद वह रांची में भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे.’ बता दें कि मुकेश को दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था. हालांकि, वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. बंगाल और बिहार के बीच रणजी मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
                उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे शादी के मौके पर रोटियों पर पानी फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं; जेल में डाल दिए गए
बुलंदशहर: यहां एक शादी में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति रोटियों पर छींक मारता हुआ दिखाई…

