India vs England Mohammed Siraj wrote something like this on Virat Kohli post went viral will win hearts | India vs England: विराट कोहली के पोस्ट पर मोहम्मद सिराज ने लिखा कुछ ऐसा, देखते ही देखते हो गया वायरल, जीत लेगा दिल

admin

India vs England Mohammed Siraj wrote something like this on Virat Kohli post went viral will win hearts | India vs England: विराट कोहली के पोस्ट पर मोहम्मद सिराज ने लिखा कुछ ऐसा, देखते ही देखते हो गया वायरल, जीत लेगा दिल



India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया. उसने पहली बार इस ग्राउंड पर अंग्रेजों को टेस्ट में मात दी. इस जीत के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी टीम की जमकर तारीफ की. भारत लीड्स में पहला टेस्ट मैच हार था. उसके बाद उसने एजबेस्टन में जोरदार वापसी की और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. अब तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. 
विराट ने क्या लिखा?
एजबेस्टन में इंग्लैंड पर 337 रनों की शानदार जीत के बाद पूर्व कप्तान कोहली ने एक्स पर लिखा, ”एजबेस्टन में भारत के लिए शानदार जीत. निडर होकर इंग्लैंड को दीवार से लगाए रखा. शुभमन ने बल्ले और मैदान दोनों में शानदार नेतृत्व किया और सभी का प्रभावशाली प्रदर्शन रहा.” कोहली ने विशेष रूप से गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, “सिराज और आकाश ने जिस तरह से इस पिच पर गेंदबाजी की, उसके लिए विशेष उल्लेख.”
सिराज ने कोहली को दिया रिप्लाई
कोहली के ट्वीट का जवाब देते हुए सिराज ने एक आंसू भरी आंखों वाले इमोजी के साथ कहा, ”धन्यवाद भैया.” सिराज ने मैच में सात विकेट लिए. इसमें पहली पारी में छह विकेट शामिल थे. उनके बाद आकाश दीप ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर अंग्रेजों की कमर तोड़ दी. भारत ने 58 सालों के इंतजार को खत्म किया और एजबेस्टन में जीत हासिल की. इस मैदान पर टीम इंडिया को 7 हार और एक ड्रॉ के बाद पहली जीत मिली.
 
Thank you bhaiya  https://t.co/v17vXm6xGN
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) July 6, 2025
 
ये भी पढ़ें: ​India Playing XI for 3rd Test: प्रसिद्ध कृष्णा OUT…टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में होंगे 2 बड़े बदलाव! घातक बॉलर की वापसी तय
सौरव गांगुली भी हुए प्रभावित
सिराज के प्रयास की एक और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी प्रशंसा की. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”शुभमन गिल और उनकी टीम का क्या शानदार प्रदर्शन… बल्ले से और अब गेंद से… आकाश दीप और सिराज बस शानदार थे. भारतीय आक्रमण अंग्रेजी आक्रमण से कहीं बेहतर लग रहा है. आकाश दीप और सिराज मेहनती हैं. भारत बुमराह के बिना जीता…शानदार गिल के नेतृत्व में इससे बेहतर परिणाम नहीं हो सकता. क्या शानदार बल्लेबाजी प्रयास था.” सिराज ने शिष्टाचार दिखाते हुए जवाब दिया, ”धन्यवाद सर.”
 
Thank you sir  https://t.co/jE6WBB4ZQf
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) July 6, 2025
 
ये भी पढ़ें: दुनिया के 5 क्रिकेटर जिनका बैन के कारण बिगड़ गया करियर, लिस्ट में 1001 विकेट लेने वाला महान बॉलर
वीरेंद्र सहवाग ने भी सराहा
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी भारतीय तेज गेंदबाज की तारीफ की. सहवाग ने एक्स पर लिखा, ”बर्मिंघम में शानदार जीत. जबकि इसे शुभमन गिल के अविश्वसनीय 430 रनों के लिए ‘शुभमन गिल टेस्ट मैच’ के रूप में याद किया जाना चाहिए, सिराज का पहली पारी में और आकाश दीप का दोनों पारियों में ऐसे सतह पर प्रयास, जिस पर गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं था, एक उत्कृष्ट प्रयास था. शाबाश टीम.” सिराज ने मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ जवाब दिया, ”धन्यवाद सर.”
 
Thank you sir  https://t.co/ZRs2RbaaN5
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) July 6, 2025



Source link