India vs England lords test This player dream will be shattered Shubman Gill will take big decision toss | लॉर्ड्स में टॉस होते ही टूट जाएगा इस प्लेयर का सपना, प्लेइंग-11 से बाहर निकाल देंगे शुभमन गिल!

admin

India vs England lords test This player dream will be shattered Shubman Gill will take big decision toss | लॉर्ड्स में टॉस होते ही टूट जाएगा इस प्लेयर का सपना, प्लेइंग-11 से बाहर निकाल देंगे शुभमन गिल!



India vs England 3rd Test Toss: इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरा टेस्ट गुरुवार (10 जुलाई) से प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने जा रहा है. इस मैच के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग इलेवन में वापसी की पुष्टि हो गई है. अब भारतीय टीम के सामने एक बड़ी दुविधा यह है कि बाहर कौन जाएगा? पिछले एजबेस्टन टेस्ट में आकाश दीप बुमराह के स्थान पर टीम में आए थे और उन्होंने 10 विकेट लेकर असाधारण प्रदर्शन किया था. ऐसे में शुभमन गिल की परेशानी बढ़ गई है.
एक खिलाड़ी का टूटेगा दिल!
शुभमन गिल टॉस होते किसी न किसी एक खिलाड़ी का दिल तोड़ देंगे. लीड्स में भारत को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम ने जोरदार वापसी की और बर्मिंघम में ऐतिहासिक जीत हासिल की. अब लॉर्ड्स में भारत की नजर बढ़त हासिल करने पर है. प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में अब तक खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में 6 विकेट लिए हैं. वह काफी महंगे साबित हुए हैं.
प्रसिद्ध का प्रदर्शन
लीड्स में पहले टेस्ट में प्रसिद्ध ने 5 विकेट लिए थे, जिसमें पहली पारी में 20 ओवर में 128 रन देकर तीन विकेट और दूसरी पारी में 15 ओवर में 92 रन देकर दो विकेट शामिल थे. एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 13 ओवर में 72 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया और दूसरी पारी में 14 ओवर में 39 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए. दूसरी ओर, बुमराह की जगह बर्मिंघम में आकाश दीप को उतारा गया था. उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test Weather Pitch Report: क्या लॉर्ड्स टेस्ट में भी बारिश डालेगी खलल? मैच से पहले जान लें मौसम और पिच रिपोर्ट
कौन होगा बाहर?
संभावना है कि लॉर्ड्स में होने वाले आगामी टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया जाएगा. आकाश दीप के हालिया प्रदर्शन से उन्हें जगह मिलने की पूरी संभावना है. पिछले टेस्ट में आकाश दीप ने सिराज के साथ मिलकर शानदार फॉर्म दिखाया है. अब जसप्रीत बुमराह के जुड़ने से भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण और भी घातक दिख रहा है. इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि प्रसिद्ध कृष्णा को तीसरे टेस्ट के लिए बेंच पर बैठना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: IPL Ticket Scam: आईपीएल में सामने आया बड़ा ‘स्कैंडल’, सनराइजर्स से जुड़ा है मामला, हैदराबाद क्रिकेट चीफ की गिरफ्तारी
तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर-उपकप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.



Source link