India vs England ICC T20 World Cup 2022: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. इंग्लैंड के लिए जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने शानदार बल्लेबाजी की और इंग्लिंश टीम को एकतरफा जीत दिला दी. पूरे टूर्नामेंट में एक स्टार भारतीय खिलाड़ी ने बहुत खराब प्रदर्शन किया है. इस प्लेयर ने इंग्लैंड के खिलाफ भी अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है और इस प्लेयर की खराब फॉर्म का खामियाजा टीम इंडिया को हारकर चुकाना पड़ा है.
इस खिलाड़ी ने किया खराब प्रदर्शन
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंग्लैंड के खिलाफ बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े सिरदर्द बन चुके हैं. उनकी गेंदों पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए. सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ वह बहुत ही महंगे साबित हुए. उन्होंने 2 ओवर में 13.50 की इकॉनोमी से 27 रन दिए और एक भी विकेट नहीं हासिल कर सके. उनके कारण ही टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा.
पूरे टूर्नामेंट में बने सिरदर्द
रविचंद्रन अश्विन टी20 वर्ल्ड कप में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. उनकी गेंदों में वह धार नजर नहीं आई, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती में उन्होंने 3 ओवर में 23 रन दिए. नीदरलैंड्स के खिलाफ चार ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 ओवर में 43 रन दिए और सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके. बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ वह कोई विकेट नहीं चटका पाए.
जिम्बाब्वे के खिलाफ जरूर उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. टी20 वर्ल्ड कप में वह टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी बनकर उभरे हैं.
टी20 क्रिकेट में नहीं रहे फिट
रविचंद्रन अश्विन भले ही टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों, लेकिन टी20 क्रिकेट में वह उतने कारगर साबित नहीं हो रहे. वह हमेशा ही रन बचाने की कोशिश करते हैं फिर वह महंगे साबित होते हैं. विकेट लेने की मानसिकता से वह दूर नजर आते हैं. वह कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की उम्मीदों पर बिल्कुल खरे नहीं उतरे.
इन दौरों से हैं बाहर
सेलेक्टर्स ने जो टीम बांग्लादेश और न्यूजीलैंड दौरे के लिए घोषित की है. उसमें रविचंद्रन अश्विन को नहीं चुना गया है. ऐसे में ये सभी ये मानकर चल रहे थे कि ये टी20 वर्ल्ड कप उनका आखिरी साबित हो सकता है.
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने दम पर टीम इंडिया को ढेरों मैच जिताए हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में उनका जादू नहीं चल पाया है. उन्होंने भारत के लिए 86 टेस्ट मैच में 442 विकेट, 113 वनडे मैचों में 151 विकेट और 65 टी20 मैचों में 66 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
बीसीसीआई, पीसीबी एशिया कप ट्रॉफी विवाद समाप्त करने के लिए विकल्पों की तलाश कर रहे हैं: साइकिया
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एशिया कप ट्रॉफी विवाद के समाधान की दिशा…

