Sports

India vs England head to head record at kennington oval last time Virat Kohli team won match in 2021 | इंग्लैंड से सीरीज नहीं हारेगा भारत! ओवल में ऐसा है टीम का रिकॉर्ड, 4 साल पहले मिली थी ‘विराट’ जीत



India vs England Record at Oval: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में अभी 1-2 से पीछे है. उसे सीरीज में एकमात्र जीत बर्मिंघम में मिली थी. इंग्लैंड को लीड्स और लॉर्ड्स में सफलता मिली थी. मैनचेस्टर में पिछला मुकाबला ड्रॉ हो गया था. ऐसे में आखिरी मैच रोमांचक हो गया है. भारत के पास सीरीज को जीतने का मौका तो नहीं है, लेकिन बराबरी करने का मौका तो जरूर है. 
सीरीज बराबर करने की चुनौती
टीम इंडिया अगर मैच जीत जाती है तो वह सीरीज को बराबरी पर समाप्त करने में सफल रहेगी. इससे पहले 2021-22 में भी सीरीज बराबरी पर छूटी थी. कोच गौतम गंभीर के ऊपर पर सवाल खड़े हो रहे हैं. उनकी कोचिंग में पहले ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हार चुकी है. अब अगर इंग्लैंड में भी हार मिलती है तो उनका पद खतरे में पड़ जाएगा.
ओवल में भारत का रिकॉर्डटेस्ट : 15जीत: 2हार: 6ड्रॉ: 7
89 साल में भारत ने खेले 15 मैच
ओवल में भारत का रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है. टीम इंडिया पहली बार 1936 में यहां खेली थी. अब तक 89 साल में यहां 15 मैचों में टीम इंडिया उतरी है और उसे दो मैचों में जीत मिली है.  उसे एक जीत 1971 में मिली थी. उसके बाद दूसरी जीत 2021 में हासिल हुई थी. 1971 में भारत के कप्तान अजीत वाडेकर थे और 2021 में विराट कोहली के पास कमान थी.
ये भी पढ़ें: ​इंग्लैंड में बवाल…ओवल में गौतम गंभीर को क्यों आया गुस्सा? सामने आ गई विवाद की Inside Story
ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड
टेस्ट : 14जीत: 2हार: 5ड्रॉ: 7
ऑस्ट्रेलिया से ओवल में मिली थी हार
भारत ओवल में एक मैच ऑस्ट्रेलिया से भी खेला है. वह 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला था. उसमें टीम इंडिया को हार मिली थी. इंग्लैंड के खिलाफ पिछली बार मैच की बात करें तो भारत 2021 में यहां खेला था. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को हराया था. 1979 से 2007 तक लगातार 5 मैच यहां ड्रॉ पर समाप्त हुए थे.
ये भी पढ़ें: ओवल में खेलेगा भारत का सबसे बड़ा मैच विनर? सीरीज में बरपाया है कहर, कोच के बयान से मची खलबली
FAQ:
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?उत्तर: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?उत्तर: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?उत्तर: भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.



Source link

You Missed

authorimg
Nitish Kumar to swear in for 10th term, NDA gears up for fresh power play
Top StoriesNov 20, 2025

नीतीश कुमार 10वें कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे, एनडीए ने ताजा शक्ति खेल की तैयारी शुरू कर दी है

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के…

Scroll to Top