IND vs ENG 5th Test: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भिड़ रही है. इस मैच के पहले दिन भारतीय टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी थी तो बड़ी मुसीबत में थी. टीम इंडिया ने 100 रनों से पहले ही अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं. लेकिन फिर इंग्लैंड में ऋषभ पंत का तूफान आया. पंत ने शानदार शतक ठोक टीम इंडिया की वापसी करा दी. ज़रूर पढ़ें
इस मैच में आउट होने से पहले पंत ने सिर्फ 111 गेंदों पर 144 रन ठोक दिए. पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 200 से ज्यादा की साझेदारी की और भारत को पहले ही दिन 300 रनों से ऊपर पहुंचा दिया. पंत ने अपनी पारी में 20 चौके और 4 लंबे छक्के जड़े. पंत लंबे समय के लिए टेस्ट टीम के सबसे बड़े मैच विनर बन गए हैं. ऐसे में कई दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाजों के करियर दांव पर लग गए हैं.
पंत के चलते तबाह हो रहा इस खिलाड़ी का करियर
पंत टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए एक्स फेक्टर साबित हुए हैं. उन्होंने पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट की भाषा की बदल दी है. लेकिन पंत के चलते टीम इंडिया के घातक विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का करियर तबाह हो रहा है. भरत टीम इंडिया के लिए जरूर खेलते हुए नजर आते लेकिन पंत के चलते उन्हें टीम में अबतक डेब्यू का मौका नहीं मिला है. उन्होंने हाल ही में प्रैक्टिस मैच में भी कमाल का प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर भी उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई.
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को उधेड़ा
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जब बैटिंग के लिए आए तो उस समय भारत का स्कोर 98 रन पर 5 विकेट था, लेकिन पंत ने अपनी तूफानी बैटिंग से भारत को मुश्किल हालात से निकाला. पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, बेन स्टोक्स और जैक लीच जैसे खतरनाक गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. ऋषभ पंत ने मैदान के चारों ओर जमकर शॉट्स खेले. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले जेम्स एंडरसन को भी नही बख्शा.
धोनी पूरे करियर में नहीं कर पाए ऐसा
ऋषभ पंत से पहले इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट शतक जड़ने का कारनामा भारत का कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं कर पाया था. भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भी अपने पूरे टेस्ट करियर में इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट शतक जड़ने में नाकाम रहे हैं.
Campaigning ends as state gears up for final phase of elections
The campaign for the final phase of the Bihar Assembly elections, scheduled for Tuesday (November 11), ended on…

