Sports

india vs england 5th test match virat kohli jonny bairstow verbal exchange edgbaston big disclosure on ground | India Vs England: मैदान पर क्यों हुआ विराट-बेयरस्टो के बीच झगड़ा? बस इतनी सी बात को लेकर हुई थी नाराजगी



India Vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच बहुत ही रोमांच अंदाज में खेला जा रहा है. पहले तीन दिन भारतीय टीम ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया. मैच के तीसरे दिन विराट कोहली और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के जुबानी जंग देखने को मिली, जिसका अब खुलासा हो चुका है. कोहली हमेशा से ही अपनी आक्रमकता के लिए पहचाने जाते हैं. ज़रूर पढ़ें
लाइव में हुई थी जुबानी जंग 
जब इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो सिर्फ 13 रन बनाकर खेल रहे थे. तब विराट कोहली ने स्लेजिंग करने की, जिससे उनका ध्यान भटक जाए और भारतीय टीम को सफलता मिल जाए, जिसका जॉनी बेयरस्टो ने उन्हें जबाव दिया, इसके बाद स्टंप माइक पर विराट कोहली को कहते सुना गया, ‘मुझे मत बताओ क्या करना है, अपना मुंह बंद करो और बैटिंग करो.’ इसके बाद अंपायर ने बीच बचाव कर दिया. 
कोहली ने लपका शानदार कैच 
मोहम्मद शमी की गेंद पर विराट कोहली ने स्लिप में विराट कोहली ने जॉनी बेयरस्टो का शानदार कैच लपका. बेयरस्टो ने एक शानदार पारी खेली और वे 106 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कैच पकड़ने के बाद विराट कोहली ने तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ा, इसके बाद उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को फ्लाइंग किस भी दी. मैदान पर दोनों ही खिलाड़ियों के बीच बहस होती हुई भी दिखाई दी. 
Virat vs Bairstow!!!!pic.twitter.com/0iUNnfeBtr
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 3, 2022
क्यों हुई मैदान पर बहस? 
मैच के बाद जॉनी बेयरस्टो ने खुलासा किया है कि कोहली को उन्होंने डिनर के लिए नहीं बुलाया था. इसलिए मैदान पर बहस हुई, लेकिन अब हमारे बीच सबकुछ ठीक है. हम दोनों एक-दूसरे के खिलाफ पिछले 10 साल से खेल रहे हैं. हम दोनों जल्दी ही एक साथ डिनर करते हुए दिखाई देंगे. इसको लेकर चिंता की कोई बात नहीं. 




Source link

You Missed

Jan Suraaj Party candidate from Munger joins BJP day before first phase of Bihar polls
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों के पहले चरण से पहले मुंगेर से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने भाजपा में शामिल हो गए।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के पहले दिन, प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी के…

Scroll to Top