Sports

India vs England 5th Test Match: Ollie Robinson and James Anderson may missed Manchester test against India | IND vs ENG: पक्की है भारत की सीरीज जीत, आखिरी टेस्ट से बाहर होंगे इंग्लैंड के दो खतरनाक गेंदबाज!



नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है. इस सीरीज के चार मुकाबले खत्म होने के बाद भारतीय टीम 2-1 से आगे है. अब टीम इंडिया की नजरें पांचवें टेस्ट को जीतकर सीरीज को जीतने पर होंगी. इसी बीच आखिरी मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आई है. 
बाहर होंगे इंग्लैंड के खतरनाक गेंदबाज
पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के दो सबसे खतरनाक बाहर बैठ सकते हैं. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बुधवार को कहा कि वे अगले कुछ दिनों में फैसला करेंगे कि क्या तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिंसन शुक्रवार को मैनचेस्टर में होने वाले पांचवें टेस्ट में खेलने के लिए फिट हैं या नहीं. दरअसल इंग्लैंड मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने पिछले टेस्ट से ठीक पहले भी कहा था कि वो एंडरसन जैसे गेंदबाज पर ज्यादा भार नहीं डालना चाहते और उन्हें रेस्ट मिलना बहुत जरूरी है. ऐसे में वो एंडरसन को तो बाहर कर ही सकते हैं.  
रूट ने कही ये बात
रूट ने एक वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘एंडरसन और रॉबिंसन पर जानकारी हम अगले कुछ दिनों में देंगे. ये दो दिन वास्तव में रिकवरी के लिए महत्वपूर्ण हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि वे टेस्ट क्रिकेट खेलने की स्थिति में हैं या नहीं. इसके अलावा, हमें उनसे बात करनी होगी वह अपने शरीर को बेहतर जानते हैं.’ बता दें कि रॉबिंसन और एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए पिछले कुछ महीने से हर एक मुकाबले खेला है. ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों के ऊपर काफी लोड रहता है, जिससे चोट की समस्या हो सकती है. इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स पहले से ही चोटिल होकर टीम से बाहर हैं. ऐसे में इंग्लिश कप्तान नहीं चाहेंगे की वो एंडरसन और रॉबिंसन जैसे खिलाड़ियों को भी खोएं. 
बटलर की वापसी तय
रूट ने यह भी पुष्टि की कि जोस बटलर अपने दूसरे बच्चे, मार्गोट के जन्म में भाग लेने के बाद अब प्लेइंग 11 में वापस आएंगे. इसका मतलब है कि या तो जॉनी बेयरस्टो या ओली पोप को मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होना पड़ेगा. रूट ने कहा, ‘जोस टीम के उप-कप्तान हैं. वह हमारे टीम का अभिन्न अंग है. मुझे पता है कि उसका आउटपुट, रनों के मामले में उतना अधिक नहीं है जितना होना चाहिए, लेकिन हम जानते हैं कि वह कितना महान खिलाड़ी है. जोस उप-कप्तान के रूप में वापस आएंगे और वह विकेटकीपिंग भी करेंगे.’
रूट ने महसूस किया कि इंग्लैंड को भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में उच्च दबाव वाले क्षणों से बेहतर तरीके से निपटना सीखना चाहिए. इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवां टेस्ट 10 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है.
 
VIDEO-

 
 



Source link

You Missed

Zubeen Garg’s death was 'plain and simple murder', says Assam CM Himanta Biswa Sarma in Assembly
Top StoriesNov 25, 2025

जुबीन गार्ग की मौत ‘सादा और सरल हत्या’ थी, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने विधानसभा में कहा

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में कहा कि गायक जुबीन गर्ग…

Major controversy erupts in Madhya Pradesh over IAS officer’s objectionable remark about Brahmin girls
Top StoriesNov 25, 2025

मध्य प्रदेश में आईएएस अधिकारी द्वारा ब्राह्मण लड़कियों के बारे में आपत्तिजनक बयान को लेकर बड़ा विवाद फूट पड़ा है ।

भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी संतोष वर्मा ने मध्य प्रदेश में ब्राह्मण लड़कियों के बारे में…

'Centuries-old wounds are healing', says PM Modi after hoisting saffron flag at Ayodhya Ram temple
Top StoriesNov 25, 2025

सदियों पुराने घाव ठीक हो रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या राम मंदिर में केसरी ध्वज फहराने के बाद कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि “सदियों के घाव और दर्द आज ठीक हो रहे हैं”…

ECI invites TMC delegation for talks on Bengal’s disputed voter roll revision
Top StoriesNov 25, 2025

भारत निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के विवादित मतदाता सूची संशोधन पर बातचीत के लिए तृणमूल कांग्रेस की एक प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया है।

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा वोटर सूचियों के गहन पुनः समीक्षा (SIR) के दौरान…

Scroll to Top