IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का कहना है कि उन्हें पता है कि भारत को हराने के लिये किस चीज की जरूरत है लेकिन उन्होंने जोर दिया कि यह उनके लिए एक मैच जीतने से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि वे अपने खेल की शैली से टेस्ट क्रिकेट को नया रूप देने की कोशिश में जुटे हैं.ज़रूर पढ़ें
बेहद खतरनाक है इंग्लैंड की टीम
ब्रैंडन मैकुलम के मार्गदर्शन और स्टोक्स की आक्रामक कप्तानी में नये स्वरूप में दिख रही इंग्लैंड ने कुछ दिन पहले घरेलू मैदान पर अपनी पिछली सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और इस ऑलराउंडर ने भरोसा दिखाया कि वे सीरीज बराबर कर लेंगे.
बराबर करेंगे सीरीज- स्टोक्स
स्टोक्स ने पांचवें टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हम निश्चित रूप से जानते हैं कि सीरीज ड्रॉ करने के लिए हमें इस मैच को जीतना जरूरी है. लेकिन जैसा कि आप जानते हो कि मैंने पिछले हफ्ते के अंत में कहा था कि इस समय हम नतीजे से बड़ा सोच रहे हैं, मैदान पर जो कुछ हो रहा है, हम उससे बड़ा सोच रहे हैं. हम निश्चित रूप से प्रत्येक मैच में जीतना चाहते हैं लेकिन यह इससे भी बढ़कर है.’
पिछले साल स्थगित हुआ था मुकाबला
यह मैच कोविड-19 मामले आने के कारण पिछले साल सितंबर में स्थगित हो गया था. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम जिस तरह का क्रिकेट खेलते हैं, पिछले तीन हफ्तों में उसे नए रूप में बदलने में कामयाब रहे हैं.’ स्टोक्स ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि लोग हमें खेलते हुए देखकर खेल का लुत्फ उठाए. मुझे लगता है कि लोग हमें खेलते हुए आनंद ले रहे हैं क्योंकि उन्हें नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है लेकिन वे जानते हैं कि हम कैसा खेलने वाले हैं.’
स्टोक्स ने कहा नहीं बदलेंगे शैली
स्टोक्स इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड से एक कदम आगे है और उनका कहना है कि प्रतिद्वंद्वी टीम में बदलाव से उनके खेलने की शैली नहीं बदलेगी. स्टोक्स ने एजबेस्टन में मैच पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हमने हाल में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम (न्यूजीलैंड) को हराया है. भारतीय टीम निश्चित रूप से पूरी तरह से अलग टीम है, लेकिन हम खुद पर ध्यान लगाए हुए हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हम समझते हैं कि हम क्या अच्छा करते हैं लेकिन हम यह भी देखते हैं कि हम किनके खिलाफ खेल रहे हैं. लेकिन प्रतिद्वंद्वी के बदलने का मतलब यह नहीं कि हम बदल जाएं. ’ उन्होंने कहा, ‘मैं पिछली गर्मियों में क्रिकेट नहीं देख रहा था, मैंने इसका (भारत-इंग्लैंड मैच) ज्यादातर हिस्सा नहीं देखा. लेकिन भारत के साथ एक बात है कि जिस तरह से विराट (कोहली) ने टेस्ट में टीम की अगुआई की थी, उसे देखना दिलचस्प था. इसलिए फिर से मुकाबले के लिए तैयार हूं.’
From insurgency to bricklaying, surrendered Maoists help build PMAY-G houses in Chhattisgarh’s Sukma
“The core objective of our rehabilitation policy is to connect surrendered youths to the mainstream by providing them…

