Sports

india vs england 4th test Rohit Sharma trouble to get DRS video viral | Watch: ‘सब दिमाग लगाओ..’ DRS को लेकर चक्कर में पड़े रोहित शर्मा, आखिरी सेकेंड में लिया फैसला



IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच डीआरएस चर्चा का विषय साबित हुआ. कई अंपायर्स कॉल टीम इंडिया के विरोध में रहे. जिसके चलते गेंदबाजी के दौरान भारतीय टीम ने पहले दिन रिव्यू जल्दी गंवा दिए थे. लेकिन रोहित शर्मा यह गलती दोहराना नहीं चाहते थे. दूसरी बार गेंदबाजी के दौरान हिटमैन रिव्यू को लेकर चक्कर में पड़े नजर आए. यह घटना उस समय की है जब रवींद्र जडेजा की एक बेहतरीन डिलीवरी पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स मात खा गए. एलबीडब्लू की अपील पर अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया. 
रोहित शर्मा ने आखिरी सेकेंड पर लिया फैसला
जडेजा को अपनी गेंद पर पूरा भरोसा था और उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को रिव्यू के लिए कहा. हिटमैन ने जुरेल से भी सलाह ली, इस बीच उन्होंने खिलाड़ियों से जो बात कही वह स्टंप माइक में कैद हो चुकी है. रोहित का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्लेयर्स से कहते नजर आए, ‘कुछ सेकेंड बचे हैं, सभी लोग दिमाग लगाओ.’ खिलाड़ियों द्वारा आखिरी सेकेंड तक उचित प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर रोहित शर्मा ने रिव्यू लेने का इशारा कर दिया. लेकिन इसके बाद हिटमैन की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया, रिप्ले में यह अंपायर्स कॉल हुआ. जिसके चलते इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बच गए. 
(@NihariVsKorma) February 25, 2024

दूसरी पारी में 145 रन पर सिमटी इंग्लैंड
इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट की शतकीय पारी के दम पर 353 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे. जवाबी कार्यवाही में टीम इंडिया की हालत पतली नजर आई. लेकिन ध्रुव जुरेल (90) और यशस्वी जायसवाल (73) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने स्कोरबोर्ड पर 307 रन टांग दिए. अब दूसरी पारी में अश्विन (5), जडेजा (1) और कुलदीप (4) ने मिलकर इंग्लैंड की टीम को 145 रन पर समेट दिया है. भारत के सामने इंग्लिश टीम ने 192 रन का लक्ष्य रख दिया है. 
कमेंटेटर्स ने लिए मजे
रोहित शर्मा की आवाज स्टंप माइक में सुनने के बाद कमेंट्री बॉक्स में बैठे दिनेश कार्तिक और दीपदास गुप्ता मजे लिए. दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘अब हम जानते हैं कि डीआरएस बातचीत कैसे होती है.’ साथी अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दीपदास गुप्ता वीडियो दोबारा देखकर हंसते नजर आए. 



Source link

You Missed

69-year-old Indian-origin US citizen murdered in Punjab; UK-based NRI prime suspect
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में 69 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या, यूके स्थित एनआरआई को मुख्य आरोपी माना जा रहा है

रुपिंदर की हत्या की जांच जारी, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू किए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में आफत बने काले बादल, लखनऊ से गोरखपुर तक कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में फिर मानसून के दिन लौट आए हैं। बुधवार (17 सितंबर) को प्रदेश के अलग-अलग जिलों…

Scroll to Top