Sports

India vs England 4th test: Nasser Hussain said Ravindra Jadeja turned the match for team India at Oval |IND vs ENG: बुमराह-शार्दुल को मैच विनर नहीं मानता ये दिग्गज, इस खिलाड़ी को बताया असली गेम चेंजर



नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड को 157 रनों से मात देने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है. इस मैच में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. लेकिन इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया है कि भारत की ओर से चौथे टेस्ट का मैच विनर कौन रहा. 
इस खिलाड़ी को बताया गेम चेंजर 
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि कप्तान विराट कोहली ने चौथे टेस्ट मैच के पांचवें दिन स्पिनर रवींद्र जडेजा का चतुराई से इस्तेमाल किया जो इंग्लैंड के खिलाफ भारत को मिली जीत का एक कारण रहा. हुसैन ने कहा कि एक तरफ कोहली जहां स्पिनर का इस्तेमाल करने में सफल रहे तो वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट चौथे दिन मोइन अली का इस्तेमाल सही ढंग से नहीं कर सके.
रूट की ये बड़ी गलती भी आई सामने
भारत ने चौथे टेस्ट में मिली जीत के बाद पांच मैचों की सीरीज में अब बढ़त ले ली है. भारत को इस वेन्यू पर दूसरी बार टेस्ट में जीत मिली है. इससे पहले उसने 1971 में जीत हासिल की थी. हुसैन ने डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा, ‘कोहली ने जडेजा का चतुराई से इस्तेमाल किया जबकि रूट मोइन के साथ ऐसा नहीं कर सके. भारतीय कप्तान ने एक छोर से स्पिनर को लगाए रखा. रूट ने मोइन की अनदेखी की और तेज गेंदबाजों से ही गेंदबाजी कराते रहे.’
जडेजा ने किया बेहतर काम- हुसैन
हुसैन ने कहा, ‘जडेजा ने एक अन्य जगह भी बेहतर काम किया. उन्होंने हसीब हमीद और मोइन के विकेट लेने के अलावा लेग स्टंप को खुरदुरा किया जिससे रिवर्स स्विंग के लिए मौके बने.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इंग्लैंड की बल्लेबाजी की बहुत ज्यादा आलोचना नहीं कर सकता. यह ऐसा था कि टीम पूरी तरह ढेर हो गई. बिना किसी नुकसान के 100 रन बनाने से लेकर छह विकेट पर 147 रन बनाना ज्यादा चालाकी नहीं है. लेकिन कई बार आपको विपक्षी टीम को श्रेय देना होता है, विशेषकर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को. हम कई बार भूल जाते हैं कि विपक्षी टीम भी अच्छा खेलने के लिए स्वत्रंत है.’
 
 
VIDEO-

 
 



Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshNov 17, 2025

औषधीय गुणों से भरपूर है ये स्पेशल टी, चाय प्रेमियों के लिए हेल्दी विकल्प; इम्यूनिटी होगी मजबूत – News18 हिंदी

X औषधीय गुणों से भरपूर है ये स्पेशल टी, चाय प्रेमियों के लिए हेल्दी विकल्प Mushroom tea: अगर आप…

Scroll to Top