IND vs ENG Ranchi Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाना है. टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त ली हुई है. सीरीज की शुरुआत भले ही इंग्लैंड टीम ने जीत के साथ की हो, लेकिन भारत ने जबरदस्त कमबैक करते हुए लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की. विशाखापत्तनम में भारत ने 106 रन से जीत दर्ज की. इसके बाद राजकोट टेस्ट में भारत ने रिकॉर्ड टेस्ट इतिहास में अपनी सबसे बड़ी 434 रन से जीत दर्ज की. अब रांची में टीम इंडिया की नजरें सीरीज जीतने पर होंगी. इस मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का जबरदस्त रिकॉर्ड है.
रोहित का है शानदार रिकॉर्डरांची के मैदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब तक के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. हालांकि, उन्होंने एक ही मैच इस मैदान पर खेला है, लेकिन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2019 में हुए टेस्ट मैच में उन्होंने रबाडा जैसे गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 28 चौकों और 6 छक्के की मदद से 212 रन की जबरदस्त पारी खेली थी. उन्होंने इतने रन मात्र 255 गेंदों में बनाए थे. उनके बाद चेतेश्वर पुजारा इस मैदान पर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2 मैचों की 2 पारियों में 1 शतक के साथ 202 रन बनाए हैं. हालांकि, वह मौजूदा टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
जडेजा गेंद से कर चुके हैं कमाल
राजकोट टेस्ट में शतक और 7 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का रांची में शानदार रिकॉर्ड रहा है. वह रांची में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में 12 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. उनका इस मैदान पर बेस्ट 124 रन देकर 5 विकेट रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में जडेजा ने यह फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया था. इस मैच की दूसरी पारी में जडेजा ने 4 विकेट लिए थे. हालांकि, यह मैच ड्रॉ रहा था.
यशस्वी का जमकर चल रहा बल्ला
यशस्वी जायसवाल के बल्ले से मौजूदा टेस्ट सीरीज में रन नहीं मानो आग निकल रही हो. वह 3 मैचों की 6 पारियों में अब तक 100 से ऊपर की औसत और 80 से ऊपर की स्ट्राइक रेट के साथ 545 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से इस दौरान दो दोहरे शतक और एक अर्धशतक भी निकला है. वह अब तक सीरीज में 50 चौके और 22 छक्के जड़ चुके हैं. राजकोट में नाबाद 214 रन उनका सीरीज में और ओवरऑल टेस्ट करियर में अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. वह मौजूदा सीरीज में 500+ रनो का आंकड़ा छूने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. ऐसे में वह रांची में भी इसी लय में बल्लेबाजी करते नजर आए तो इंग्लैंड के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी.

MEA warns of ‘humanitarian’ fallout, urges US to address ‘disruptions’
Telangana blames BJP government at Centre for ‘failure’ to actThe Telangana Congress government alleged that the NDA regime…