IND vs ENG, 2nd Test Day 1 Highlights: जायसवाल… जायसवाल… जायसवाल… ‘जैसबॉल’. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट और मैच का पहला दिन. टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने तो रंग जमा दिया. इंग्लैंड के गेंदबजों की क्या कुटाई की. 22 साल के इस युवा बल्लेबाज ने इंग्लैंड को उन्हीं के ‘बैजबॉल’ अंदाज में धोया. पहला दिन भारत के नाम रहा. जायसवाल की नाबाद 179 रन की विशाल पारी. भारत का स्कोर पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन है. दूसरे दिन भारत की नजरें एक बड़ी लीड बनाने पर होंगी. वहीं, जायसवाल डबल सेंचुरी पूरी करने उतरेंगे.
Source link
मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा
Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

