Sports

India vs England 2nd odi Suryakumar Yadav Jasprit Bumrah Shami match winning players | रोहित शर्मा को इंग्लैंड में सीरीज जिताएंगे ये 3 धाकड़ खिलाड़ी, बनेंगे टीम इंडिया के बड़े हथियार



Ind vs Eng 2nd Odi: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. रोहित शर्मा इस मुकाबले को जीतकर टी20 सीरीज के बाद वनडे में भी अपना दबदबा कायम रखना चाहेंगे. लेकिन टीम इंडिया को इस मैदान पर वनडे में पिछले 15 साल से जीत नहीं मिली है. ऐसे में ये मुकाबला जीतने के लिए टीम इंडिया को काफी मेहनत करनी होगी. रोहित को इस मैच में 3 खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा उम्मीद होगी जो टीम को ये मैच जिता सकते हैं. 
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
टीम इंडिया को इंग्लैंड में वनडे सीरीज जिताने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर रहने वाली है. बुमराह इस समय काफी घातक फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा को इस मैच में बुमराह से काफी उम्मीद रहने वाली हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सीरीज के पहले मैच में 2.59 की इकॉनमी से सिर्फ 19 रन खर्च कर 6 विकेट अपने नाम किए थे. वे इस मैच के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. 
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
पहले वनडे मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बुमराह के साथ मिलकर इंग्लैंड की कमर तोड़ने का काम किया था. इस मैच में भी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को वही खेल दोहराना होगा.  उन्होंने इस मैच में 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4.42 की इकॉनमी से रन खर्च किए और 3 विकेट हासिल किए. इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे. शमी ने काफी समय बात वनडे टीम में वापसी की है, ऐसे में वो इस मैच में बिल्कुल भी कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे. 
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को पहले वनडे में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था, लेकिन वे इस मैच में टीम के लिए बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. सूर्यकुमार ने हाल ही में टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 55 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनका ये शानदार फॉर्म इस मैच में टीम इंडिया के लिए काफी काम का सकता है. सूर्यकुमार इस सीरीज में चोथे नंबर पर खेल रहे हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Exit polls predict big win for NDA in Bihar with over 130 seats; Prashant Kishore's impact limited to 0-5 seats
Top StoriesNov 11, 2025

बिहार में एनडीए को बड़ी जीत का अनुमान, 130 से अधिक सीटें; प्रशांत किशोर का प्रभाव 0-5 सीटों तक सीमित

बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों के अनुमानों में भारी बदलाव हुआ है। लोगों की राय में एनडीए को…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

हुनर है, रोजगार चाहिए? रामपुर में मिलेगी आपकी किस्मत की चाबी, 14-15 नवंबर को दो दिवसीय मेले में नौकरी का मौका

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री मिशन…

Scroll to Top