India vs England Leeds Head to Head: आईपीएल का रोमांच अब आखिरी चरण में है और क्रिकेट फैंस टेस्ट क्रिकेट का इंतजार कर रहे हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब युवाओं से प्रशंसकों को बड़ी उम्मीदें हैं. शुभमन गिल नए कप्तान बने हैं और उनकी परीक्षा इंग्लैंड की धरती पर होगी. वहां टीम इंडिया को 5 मैचों की सीरीज खेलनी है. 20 जून को लीड्स में पहला मुकाबला खेला जाएगा.
23 साल के सूखे को समाप्त करने की चुनौती
शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने पर काफी सवाल उठे हैं. उनका प्रदर्शन विदेशों में अच्छा नहीं रहा है. उन्हें जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर तरजीह दी गई है. अब चयनकर्ताओं के इस फैसले को सही साबित करनी जिम्मेदारी गिल के ऊपर है. लीड्स में उकी अग्निपरीक्षा होगी. यहां टीम इंडिया 23 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है. उनके ऊपर इस सूखे को समाप्त करने चुनौती है.
2021 में मिली थी हार
लीड्स में भारतीय टीम पिछली बार अगस्त 2021 में खेली थी. उस मैच में इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से जीत हासिल की थी. उस मैच में विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे. पहली पारी में 9 बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए थे और टीम 78 रनों पर सिमट गई थी. इंग्लैंड ने पहली पारी में तत्कालीन कप्तान जो रूट के शतक की बदौलत 432 रन बनाए और दूसरी पारी में भारत को 278 रनों पर समेट कर मैच को अपने नाम कर लिया था.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए किस आईपीएल टीम के कितने खिलाड़ी? RCB और KKR कोई प्लेयर नहीं, हैरान करने वाली लिस्ट
लीड्स में भारत की पिछली जीत
टीम इंडिया अगस्त 2002 में पिछली बार लीड्स में जीत हासिल करने में सफल हुई थी. उस टेस्ट में सौरव गांगुली भारत के कप्तान थे. टीम ने पहली पारी को 628/8 के स्कोर पर घोषित की थी. सचिन तेंदुलकर ने 193, राहुल द्रविड़ ने 148, सौरव गांगुली ने 128 और संजय बांगर ने 68 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 273 रन पर सिमट गई थी और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा था. दूसरी पारी में मेजबान टीम 309 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इस तरह भारत को पारी और 46 रन से जीत गया था.
1986 में भी मिली थी जीत
भारत को 2002 से पहले लीड्स में एक और जीत मिली थी. कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 1986 में मेजबानों को 279 रन से हराया था. भारत ने लीड्स में अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं. यहां 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और सिर्फ 2 जीत मिली है. एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था.
ये भी पढ़ें: अनुष्का-विराट का ‘फ्लाइंग किस’ वाला रोमांस, RCB की जीत के बाद किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल
लीड्स में भारत के टेस्ट मैच और नतीजे
1952- इंग्लैंड 7 विकेट से जीता1959- इंग्लैंड पारी और 173 रन से जीता1967- इंग्लैंड 6 विकेट से जीता1979- मैच ड्रॉ1986- भारत 279 रन से जीता2002- भारत पारी और 46 रन से जीता2021- इंग्लैड पारी और 76 रन से जीता.
Shubman Gill-led #TeamIndia are READY for an action-packed Test series
A look at the squad for India Men’s Tour of England #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/y2cnQoWIpq
— BCCI (@BCCI) May 24, 2025
Source link