Sports

INDIA vs ENGLAND 1st Test fan met Rohit Sharma and touched his feet in Hyderabad Test video viral | WATCH: रोहित शर्मा के पैर छूने पिच तक पहुंच गया फैन, हैदराबाद में सुरक्षा में चूक



IND vs ENG 1st Test, Rohit Sharma Video : हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच जारी है. इस मुकाबले के दौरान सुरक्षा में चूक देखने को मिली, जब एक प्रशंसक सारे सुरक्षा घेरे तोड़ते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पैर छूने पिच तक पहुंच गया. इतना ही नहीं, वह अपने इरादों में कामयाब भी हो गया. बाद में सुरक्षा अधिकारियों ने उसे बाहर किया.
भारत की पारी शुरू होते ही घटनामुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी शुरुआती पारी में 246 रन बना पाई. इसके बाद जब भारतीय पारी का आगाज हुआ, तो एक प्रशंसक रोहित शर्मा के पैर छूने पिच तक दौड़ गया. वह रोहित शर्मा के पास पहुंचा और उसने भारतीय कप्तान के पैर भी छुए. इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
A fan met Rohit Sharma and touched his feet in Hyderabad.pic.twitter.com/25C07t2WaX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2024
 
विराट के नाम की पहन रखी थी जर्सी
उस फैन ने विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम की जर्सी पहन रखी थी. जब उस फैन ने रोहित के पैर छुए तो कप्तान ने कुछ रिएक्ट नहीं किया. वह खड़े रहे, बाद में एक सुरक्षा अधिकारी दौड़ते हुए आया और उस प्रशंसक को बाहर ले गया. बता दें कि विराट कोहली निजी कारणों से सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों से हट गए हैं. 
भारतीय बॉलर्स ने इंग्लैंड को 246 पर रोका
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लिश टीम कुछ खास नहीं कर पाई और 64.3 ओवर में 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. कप्तान स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. उन्होंने 88 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. भारत के लिए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए. पेसर जसप्रीत बुमराह और स्पिनर अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले. 




Source link

You Missed

Samajwadi Party's Azam Khan gets bail in land grab case, to walk free after 23 months in jail
Top StoriesSep 18, 2025

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आजम खान को जमीन अधिग्रहण मामले में जमानत मिली, जेल से 23 महीने बाद आजाद होंगे

कानूनी मामलों से घिरे सपा नेता आजम खान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप…

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Scroll to Top