Sports

india vs england 1st test day 2 match highlights ravindra jadeja kl rahul yashasvi jaiswal| India vs England, 1st Test: ‘बैजबॉल एक्सप्रेस’ भारत में हुई क्रैश, अंग्रेजों पर पहले ही टेस्ट में पारी की हार का मंडराया खतरा



India vs England, 1st Test Day-2 Match Highlights: भारत ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (नाबाद 81 रन) की और मध्यक्रम बल्लेबाज केएल राहुल (86 रन) की शानदार बल्लेबाजी से शुक्रवार (26 जनवरी) को पहले टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक सात विकेट पर 421 रन बना लिए हैं. इस मैच में भारत ने 175 रन की बढ़त के साथ पकड़ भी मजबूत कर ली है. भारत की यह बढ़त इंग्लैंड को हार के और करीब पहुंचाने के संकेत दे रही है. इंग्लैंड टीम जिस बैजबॉल का पिछले कुछ महीनों से डंका बजा रही थी. वह रणनीति इस मैच में अब तक पूरी तरफ फ्लॉप रही. भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति को मुंहतोड़ जवाब दिया है. तीसरे दिन जडेजा के साथ अक्षर पटेल (35 रन) बल्लेबाजी करने उतरेंगे. इन दोनों ने 8वें विकेट के लिए अब तक 63 रन जोड़ लिए हैं. इंग्लैंड की टीम पर अभी से इस मैच में हारने का खतरा मंडराने लगा है.
जडेजा ने की शानदार बल्लेबाजीजडेजा ने सही समय पर जोखिम लेकर रन जुटाने की काबिलियत दिखाते हुए केएल राहुल के साथ 5वें विकेट के लिए महज 75 गेंद में 65 रन जोड़े. इसके बाद जडेजा ने केएस भरत (41 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 68 की साझेदारी निभायी. सुबह एक विकेट पर 119 रन से खेलने उतरी भारतीय टीम ने तीनों सेशन में दो-दो विकेट गंवाए. इंग्लैंड की टीम जब तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरेगी, तो उसके लिए इस बढ़त को पार करना आसान नहीं होगा. 
शतक से चूके राहुल 
जडेजा जब क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए तो राहुल अच्छी लय में थे. दोनों ने शुरुआती 40 गेंद में 35 रन जोड़कर आक्रामक शुरूआत की. भारत ने इस तरह धीरे-धीरे बढ़त बनाना शुरू किया. राहुल 123 गेंद का सामना करने के बाद पवेलियन लौट गए जिससे जडेजा ने अपनी आक्रामकता पर लगाम लगाई और परिस्थितियों के अनुरूप बल्लेबाजी करना शुरू किया. तब भारत की बढ़त महज 42 रन की थी. हालांकि, केएल राहुल शतक पूरा करने से 14 रन दूर रह गए. वह 86 रन बनाकर आउट हुए. राहुल ने 123 गेंद की पारी के दौरान बेहतरीन ‘टाइमिंग’ दिखायी और अपने शॉट का चयन सतर्कता से किया. ऐसा लग रहा है कि इस महीने के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में शतक से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है. हालांकि, आरजीआई स्टेडियम की परिस्थितियां सुपरस्पोर्ट पार्क से काफी अलग थीं, लेकिन कम चुनौतीपूर्ण नहीं थीं, विशेषकर इंग्लैंड के स्पिनरों के बेहतर लय में आने के बाद. लेकिन राहुल ने अपनी सही तकनीक से स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ दबदबा बनाये रखा जिससे भारत ने पहले सत्र में 3.81 रन प्रति ओवर से 103 रन बनाये.  
इंग्लैंड के गेंदबाजों का जडेजा ने उठाया फायदा  
जडेजा ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभायी और इंग्लैंड के गेंदबाज जब भी गलती करते, उन्हें खिलाफ शॉट लगाने से नहीं चूके. वह अभी तक अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं. इस ऑलराउंडर ने बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले की एक गेंद पर लॉन्गऑन पर और जैक लीच की गेंद पर भी छक्का जड़ा. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी जोश दिखाते हुए गेंदबाजी की और पूरे दिन अपील करते रहे, लेकिन पार्ट टाइम गेंदबाज जो रूट को छोड़कर सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी नहीं कर सके. हालांकि, जडेजा को रूट को खेलने में थोड़ी परेशानी हुई और एक बार तो उनकी अपील पर अंपायर पॉल रेफेल ने पगबाधा की अपील स्वीकार भी कर ली, लेकिन डीआरएस का फैसला इस भारतीय खिलाड़ी के हक में रहा. तब जडेजा 49 रन पर थे. 
20वां अर्धशतक जमाया  
जडेजा ने 84 गेंद में अपना 20वां अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, उनके और आर अश्विन के बीच हुई गफलत से भारत को एक झटका लगा. बेंगलुरु के इस खिलाड़ी ने पैरों का अच्छी तरह से इस्तेमाल किया और जो रूट की गेंद एक रन लेकर अपना 14वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. राहुल के आउट होने के बाद जडेजा की बदौलत टीम ने रन जोड़ना जारी रखा. ऐसा लग रहा था कि श्रेयस अय्यर (35 रन) ने 63 गेंद की पारी के दौरान बड़ी मुश्किलों का सामना किया. विशेषकर तेज गेंदबाज मार्क वुड के खिलाफ, जिन्होंने अपनी शॉर्ट पिच गेंदों से उन्हें परेशान किया. अय्यर ने अहमद की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलकर डीप मिडविकेट पर हार्टले को आसान कैच थमा दिया. भारत ने दूसरे सत्र में दो विकेट गंवाकर 87 रन जोड़े. 
दिन की शुरुआत नहीं रही अच्छी 
भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दिन के पहले ओवर में ही टीम ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (80 रन) का विकेट गंवा दिया. जायसवाल ने ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाया, लेकिन अगली दो गेंद पर फिर से शॉट लगाने की कोशिश की जिससे वह चौथी गेंद पर रूट को आसान रिटर्न कैच देकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड का जायसवाल का विकेट लेकर खुश होना स्वाभाविक था, क्योंकि अगर यह बल्लेबाज क्रीज पर डटा रहता तो वे बैकफुट पर आ जाते. वहीं, बीती रात के बल्लेबाज शुभमन गिल (23 रन) भी पारी को नहीं बढ़ा सके और वह टॉम हार्टले की गेंद को उठाने के प्रयास में मिड विकेट पर खड़े बेन डकेट को कैच देकर आउट हुए. इस बाएं हाथ के स्पिनर का यह पहला टेस्ट विकेट रहा.
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

You Missed

Around 1.8 lakh doctors in Maharashtra strike over government nod to registering homeopaths
Top StoriesSep 18, 2025

महाराष्ट्र में लगभग 1.8 लाख डॉक्टर सरकार के घरेलू चिकित्सकों के पंजीकरण की अनुमति देने के विरोध में हड़ताल पर

महाराष्ट्र में डॉक्टरों ने सरकार के निर्णय के विरोध में 24 घंटे की हड़ताल पर जाने का फैसला…

Four-year-old girl sexually assaulted in Mumbai school; female staffer held
Top StoriesSep 18, 2025

मुंबई के एक स्कूल में चार साल की लड़की का यौन उत्पीड़न, पुलिस ने एक महिला कर्मचारी को गिरफ्तार किया है

मुंबई: मुंबई में एक प्रसिद्ध स्कूल में चार साल की एक लड़की पर यौन शोषण का आरोप लगाया…

Paranjoy Thakurta challenges court order on Adani, says 'not shown what is defamatory' in media reports
Top StoriesSep 18, 2025

अदानी पर अदालत के आदेश को चुनौती देने वाले परनॉय ठाकुर्ता ने कहा, मीडिया रिपोर्ट्स में जो भी अपमानजनक है, वह दिखाया नहीं गया है

दिल्ली की एक अदालत में पत्रकार परनॉय घोष ठाकुर्ता के वकील ने बुधवार को तर्क दिया कि उन्होंने…

Rahul Gandhi calls CEC 'protector of vote thieves'; presents 'proof' for massive vote deletion in Karnataka
Top StoriesSep 18, 2025

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को ‘मतदाता चोरों का रक्षक’ कहा, कर्नाटक में बड़े पैमाने पर मतदाता निर्वासन के लिए ‘प्रमाण’ पेश किया

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को भारतीय चुनाव आयोग पर एक और तीखा हमला किया, जिसमें…

Scroll to Top