Axar Patel Dropped Ollie Pope catch: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में 236 रन खत्म हुई. वहीं, भारत ने अपनी पहली पारी में 436 रन बनाए. जडेजा (87 रन), केएल राहुल (86 रन) और यशस्वी जायसवाल (80 रन) के बल्ले से शानदार अर्धशतक निकले. तीसरे दिन के खेल के आखिरी सेशन में अक्षर पटेल से एक बड़ी गलती हो गई. उन्होंने इंग्लैंड के सेट बल्लेबाज और शतक लगाकर खेल रहे ओली पोप का कैच छोड़ दिया. भारत को यह कैच ड्रॉप भारी न पड़ जाए.
अक्षर ने छोड़ा पोप का आसान कैचइंग्लैंड की दूसरी पारी के 64वें ओवर में ऐसा हुआ. इस ओवर की चौथी गेंद पर पोप ने रिवर्स स्वीप खेला. उनका यह शॉट ज्यादा दूर नहीं गया और शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े अक्षर पटेल के पास लपकने का आसान सा मौका था, जिसे उन्होंने गंवा दिया. जिस समय अक्षर ने यह कैच छोड़ा पोप 110 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. अगर वह यहां से एक बड़ी पारी खेलने में कामयाब हो जाते हैं तो भारत के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
— (@Crickinformer) January 27, 2024
Over 12,000 runners including IAF chief take part in maiden Sekhon Marathon
The event was graced by the Chief of Defence Staff, General Anil Chauhan, and the Chief of the…

