India Tour Of Bangladesh: भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया के लिए दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. अब बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव किए हैं. टीम इंडिया में अचानक ही दो प्लेयर्स को शामिल किया गया है. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में.
इन प्लेयर्स को मिली टीम इंडिया में जगह
बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया में यश दयाल को बाहर कर दिया गया है. यश दयाल को लोअर बैक की समस्या थी. इसी वजह से अब BCCI ने उनकी जगह कुलदीप सेन को मौका दिया है. वहीं, रवींद्र जडेजा की जगह शाहबाज अहमद को मौका दिया गया है. कुलदीप सेन ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसकी ईनाम उन्हें टीम में शामिल कर दिया गया है.
कातिलाना गेंदबाजी में माहिर
कुलदीप सेन का जन्म मध्यप्रदेश के रीवा जिले में हुआ था. वह कालिताना गेंदबाजी में माहिर हैं. वह लगातार 140 KMPH की तेजी से गेंदबाजी कर सकते हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में जगह भी है. अब उन्हें बांग्लादेश टूर के लिए चुन लिया गया है. साल 2018 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी मुकाबले के जरिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया.
#TeamIndia for Bangladesh ODIs: Rohit Sharma(C), KL Rahul (VC), Shikhar Dhawan, Virat Kohli, Rajat Patidar, Shreyas Iyer, Rahul Tripathi, R Pant (WK), Ishan Kishan (WK), Shahbaz Ahmed, Axar Patel, W Sundar, Shardul Thakur, Mohd. Shami, Mohd. Siraj, Deepak Chahar, Kuldeep Sen.
— BCCI (@BCCI) November 23, 2022
IPL में किया कमाल
कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया था. कुलदीप ने आईपीएल 2022 के 7 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए थे.
बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की वनडे टीम:
रोहित शर्मा, केएल राहुल ), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (WK), इशान किशन (WK), शाहबाज अहमद, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
CBI files charge sheet against four Punjab Police officers in Colonel Pushpinder Bath assault case
CHANDIGARH: The Central Bureau of Investigation (CBI) has filed a chargesheet against four Punjab Police officers in the…

