Sports

india vs bangladesh semifinal scenario if india win today match will reach to semi final | World Cup 2023: अगर बांग्लादेश हारा तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया? ये है पूरा समीकरण



Team India Semifinal Scenario: भारतीय टीम आज(19 अक्टूबर) बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी. वहीं बांग्लादेश जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा. पुणे के एमसीए स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम की निगाहें जीत का चौका लगाकर पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंचने पर होंगी. न्यूजीलैंड की टीम अपने अभी तक के सभी मुकाबले जीतकर टॉप पर कायम है. आज अगर भारत बांग्लादेश को हरा देता है तो टीम सेमीफाइनल के बेहद नजदीक पहुंच जाएगा. आइए आपको बताते हैं सेमीफाइनल का पूरा समीकरण क्या है.
जीत के साथ पहले पायदान पर पहुंचेगी टीम इंडियाबांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अगर टीम इंडिया जीत दर्ज कर लेती है तो वह अजेय रहते हुए 8 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच जाएगी. न्यूजीलैंड भी अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है. टीम ने चारों मुकाबले अपने नाम किए हैं. ऐसे में ये दोनों टीमें सेमीफाइनल के और करीब आ जाएंगी. लेकिन भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अभी और मुकाबले जीतने होंगे.
ऐसे सेमीफाइनल में जगह बना सकता है भारत
टीम इंडिया अगर बांग्लादेश को हारने में कामयाब रहती है तो उसका सेमीफाइनल का रास्ता और नजदीक हो जाएगा. टीम को फिर आने वाले तीन मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी. लीग मैचों में टीम अगर 7 अपने नाम कर लेती है तो वह सेमीफाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएगी. हालांकि, टीम इंडिया के लिए आगे आने वाले कुछ मुकाबलों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. भारत का सामना न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी खतरनाक टीमों से होने वाला है.
अपनी सरजमीं पर इतिहास रच सकता है भारत
भारतीय टीम 2011 की तरह ही एक बार फिर इतिहास रचती नजर आ सकती है. टीम मौजूदा वर्ल्ड कप सीजन में अब तक बेहद शानदार दिखी है. अगर यही फॉर्म आगे भी बरकरार रहा तो टीम का 12 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा होता नजर आ सकता है. वहीं, टीम 10 साल बाद कोई ICC ट्रॉफी अपने नाम कर सकेगी. 



Source link

You Missed

Kanker police launch poster campaign to track ‘Wanted Naxals’; urge locals to aid surrender drive
Top StoriesSep 18, 2025

कांकर पुलिस ने ‘वांटेड नक्सली’ की पहचान करने के लिए पोस्टर अभियान शुरू किया; स्थानीय लोगों से आत्मसमर्पण अभियान में सहायता करने का आग्रह किया

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकर जिले में माओवादियों के खिलाफ चल रही अभियान के बीच, कांकर पुलिस ने एक…

CM Nitish Kumar, Amit Shah hold closed-door meeting on seat-sharing deal
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय बंटवारे पर सीट शेयरिंग समझौते पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार और अमित शाह ने बंद दरवाजे के बीच बैठक की।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Scroll to Top