Sports

india vs bangladesh 2nd test virat kohli cheteshwar pujara ravichandran ashwin indian cricket team | IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में भारत को जीत दिलाएंगे ये 3 प्लेयर्स! क्लीन स्वीप का सपना करेंगे पूरा



India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से शुरू होगा. टीम इंडिया पहला मैच जीतकर पहले ही सीरीज में 1-0 से आगे हो चुकी है. दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीतने की प्रबल दावेदार है. भारत के पास तीन ऐसे प्लेयर्स हैं, जो उन्हें जीत दिला सकते हैं. ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के बड़े महारथी माने जाते हैं. आइए जानते हैं, इनके बारे में. 
1. विराट कोहली 
विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. उनके पास वह कला है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में कोहली पिछले तीन साल से शतक नहीं जड़ पाए हैं. इसकी कमी वह बांग्लादेश के खिलाफ पूरी करना चाहेंगे. कोहली ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 8094 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक शामिल हैं.
2. चेतेश्वर पुजारा 
राहुल द्रविड़ के संन्यास लेने के बाद चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया में जगह मिली थी. तब से ही वह टीम इंडिया की बल्लेबाजी आक्रामण का मजबूत स्तंभ हैं. वह टेस्ट क्रिकेट के बड़े महारथी हैं. वह एक बार विकेट पर टिक गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 97 टेस्ट मैचों में 6984 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक शामिल हैं. 
3. रविचंद्रन अश्विन 
रविचंद्रन अश्विन भारतीय उपहाद्वीप की पिचों पर कहर बरपाने के लिए फेमस हैं. उनके कैरम बॉल को खेलना इतना आसान नहीं है. कातिलाना गेंदबाजी के साथ वह निचले क्रम पर उतकर धाकड़ बैटिंग करने में भी माहिर प्लेयर हैं. पहले टेस्ट मैच में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. ऐसे में इसकी भरपाई वह दूसरे टेस्ट मैच में करना चाहेंगे. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 87 टेस्ट मैचों में 443 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, बल्ले से 2989 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

FDA moves to lift 'black box' warnings on menopause hormone therapy
HealthNov 11, 2025

अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) मेनोपॉज़ हार्मोन थेरेपी पर ‘काला बॉक्स’ चेतावनी हटाने की दिशा में कदम उठाता है

अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) ने घोषणा की है कि वह मेनोपॉज़ के लक्षणों को दूर करने…

सर्दियों की शाम को रंगीन बना देगा आलू ब्रेड का लाजवाब कॉम्बो, आसान है रेसपी
Uttar PradeshNov 11, 2025

दिल्ली में हुए धमाकों ने 5 जुलाई 2005 को हुए अयोध्या हमले की भयावह यादें फिर से जीवित कर दी : उत्तर प्रदेश समाचार

अयोध्या में सुरक्षा कड़ी: दिल्ली धमाके के बाद राम मंदिर के आसपास पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई…

Protest Erupts in Budhana After Student Suicide, Police Assure Arrests Within 48 Hours
Top StoriesNov 11, 2025

बुधाना में छात्र की आत्महत्या के बाद विरोध शुरू हुआ, पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी का वादा किया है

मुजफ्फरनगर (पीटीआई): बुधाना के डीएवी कॉलेज के बाहर सोमवार को कई लोगों ने एक प्रदर्शन किया, जिसमें छात्र…

Scroll to Top