Sports

india vs bangladesh 1st test chattogram coach russell domingo on batting after his team lost by 188 runs | IND vs BAN: बल्लेबाजों के खराब फैसले ले डूबे… चटगांव टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के बाद कोच ने किया ये दावा



India vs Bangladesh 1st Test: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को उसकी मेजबानी में खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में करारी मात दी. चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश टीम 513 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम दिन के पहले ही सेशन में मुकाबला हार गई. इस हार के बाद बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपनी टीम के बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई. डोमिंगो ने यहां तक कहा कि बल्ले से एक खराब सेशन ने उनकी टीम की उम्मीदों को खत्म किया.
‘150 पर ऑलआउट नहीं होना चाहिए था’
कोच रसेल डोमिंगो ने रविवार को मुकाबले में मिली हार के बाद कहा, ‘हम प्रतिस्पर्धा करना चाहते थे. भारत एक अच्छी टीम है लेकिन एक बार फिर बल्ले से एक खराब सेशन ने मुकाबले में हमारी संभावनाओं को खत्म कर दिया. 400 एक अच्छा स्कोर है लेकिन चटगांव में इससे निपटा जा सकता है. हमें पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट नहीं होना चाहिए था. सबसे निराशाजनक बात बल्लेबाजों का खराब निर्णय लेना है.’
टॉप ऑर्डर पर भड़के
डोमिंगो ने दावा किया कि शीर्ष क्रम में आत्मविश्वास की कमी है. उन्होंने कहा, ‘टीम के टॉप ऑर्डर में मुझे आत्मविश्वास की कमी लगती है. हम मुश्किल हालात से बाहर निकलने का रास्ता नहीं खोज पा रहे हैं. टॉप पांच या छह खिलाड़ियों में से कई अच्छी तरह से नहीं खेले या उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी, जैसा मैंने उम्मीद की थी.’ कोच ने दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले युवा बल्लेबाज जाकिर हसन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘जाकिर ने हमें दिखाया है कि यह कैसे करना है. वह वास्तव में बेहतरीन खेले.’
कुलदीप का शानदार प्रदर्शन
मुकाबले की बात करें तो भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए. फिर चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (40 रन देकर 5 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश की पारी 55.5 ओवर में 150 रन पर समेट दी. भारत ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित की जिससे बांग्लादेश को 513 रनों का लक्ष्य मिला. मेजबान टीम 324 रन पर ऑलआउट हो गई. सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा. (Input: भाषा)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top