India vs Bangladesh 1st Odi: टीम इंडिया (Team India) के बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे की शुरुआत 4 दिसंबर से होने जा रही है. इस दौरे के आगाज से पहले ही क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी बाहर हो गया है. ये खिलाड़ी चोट के चलते पहले वनडे में खेलता दिखाई नहीं देगा. इस गेंदबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में काफी शानदार प्रदर्शन भी किया था.
पहले वनडे से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) पीठ दर्द की वजह से रविवार को होने वाले पहले मैच से बाहर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम को वनडे टीम में तस्कीन के बैक अप के रूप में बुलाया गया है. तस्कीन ने पिछले साल बांग्लादेश के लिए खेलने के बाद 19 वनडे मैचों में 22 विकेट लिए हैं. मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल अबेदीन ने गुरुवार को क्रिकबज से कहा, ‘तस्कीन पहले मैच से बाहर हो गया है क्योंकि उसकी पीठ का दर्द फिर उभर आया है.’
तमीम इकबाल को भी लगी चोट
तस्कीन अहमद के अलावा बांग्लादेश के नियमित कप्तान तमीम इकबाल को 30 नवंबर को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में अभ्यास मैच में चोट लगने की वजह से अधिक फिटनेस चिंताएं हैं. मिनहाजुल अबेदीन ने कहा, ‘हम तमीम की स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें कमर में चोट लगी थी और चिकित्सक ने उनकी उपलब्धता के बारे में फैसला लेने के लिए स्कैन कराने को कहा था.’
दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज
बांग्लादेश और भारत के बीच पहले दो वनडे मैच 4 और 7 दिसंबर को ढाका के मीरपुर में शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. तीसरा वनडे 10 दिसंबर को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होगा. मौजूदा समय में भारत की वनडे टीम रैंकिंग में चौथे स्थान पर है जबकि बांग्लादेश सातवें स्थान पर है. सभी वनडे मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से डे-नाइट मैच होंगे. इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच भी खेले जाने हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Ranchi Diary | Land registration fee for Olympians exempted
Jharkhand government has exempted registration fee for the pieces of land allotted to Olympian hockey players Salima Tete…

