India vs Australia Womens, 2nd t20i Match Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया विमेंस के बीच जारी टी20 सीरीज का दूसरा मैच डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में हुआ. टॉस ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए. दीप्ति शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा 30 रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं. तीन मैचों की इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
भारत की बल्लेबाजी बिखरी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ख़राब रही. टीम के 20 रन पर दो बल्लेबाज आउट हो चुके थे. ओपनर शैफाली वर्मा 1 रन और जेमिमा रोड्रिग्स 13 रन बनाकर चलती बनीं. स्मृति मंधाना से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी 23 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद टीम के निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते चलते गए और टीम ओवर पूरे होने के बाद 130 रन तक ही पहुंच पाई. दीप्ति शर्मा ने 5 चौके की मदद से 30 रन जोड़े. वह भारत की टॉप स्कोरर रहीं. वहीं, ऋचा घोष ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए. टीम का अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह, तितास साधु.
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्रा, एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, फोएबे लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, मेगन शुट.

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…