India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 9 फरवरी 2023 से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज को बहुत अहम माना जा रहा है. भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मैच विनर कैमरून ग्रीन को चोट लग गई है. कैमरून ग्रीन को ये चोट साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में लगी है. हालांकि कैमरन ग्रीन ने कहा कि वह भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज तक फिट होने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे, क्योंकि यह बेहद महत्वपूर्ण दौरा होगा.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाएगा ऑस्ट्रेलिया का ये घातक खिलाड़ी?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नीलामी में दूसरी सबसे बड़ी कीमत पर बिकने वाले 23 वर्षीय ग्रीन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए. उनकी उंगली में चोट लगी है, जिसके कारण वह सिडनी में तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. ग्रीन हालांकि भारत के ‘मानसिक और शारीरिक’ रूप से चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए जल्द से जल्द फिट होना चाहते हैं.
फिटनेस को लेकर आई ये बड़ी खबर
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी काफी महत्वपूर्ण है और ग्रीन ने कहा कि वह इस तरह की महत्वपूर्ण सीरीज से बाहर नहीं होना चाहते हैं. ग्रीन ने कहा,‘यह वास्तव में आहत करने वाला है कि मैं (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में आखिरी टेस्ट में) नहीं खेल पाऊंगा. मैंने डेब्यू करने के बाद प्रत्येक मैच खेला है और ऐसे में घर में बैठकर टेस्ट क्रिकेट देखना थोड़ा अजीब होगा.’
दर्द के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बल्लेबाजी की
इस ऑलराउंडर ने दर्द के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बल्लेबाजी की और अर्धशतक बनाया. आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस द्वारा 17.5 करोड़ रुपए में खरीदे गए ग्रीन की निगाहें अब भारतीय सीरीज पर टिकी हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार ग्रीन ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत शानदार है और निश्चित तौर पर मुझे इसकी कमी खलेगी. मैं भारत दौरे के लिए पूरी तरह फिट होने के लिए अपनी तरफ से वह हर संभव प्रयास करूंगा, जो मैं कर सकता हूं.’
हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण दौरा
उन्होंने कहा, ‘बहुत से लोग भारतीय दौरे को लेकर बात करते हैं कि यह मानसिक और शारीरिक रूप से कितना कड़ा होता है. यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण दौरा होगा. हम हमेशा की तरह इसके लिए तैयार हैं, इसलिए मैं इस दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हूं.’
(Source Credit – PTI)
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

