Sports

india vs australia t20i series 3rd match when and where to watch probable playing 11| IND W vs AUS W: सीरीज जीत के इरादे से मैदान में उतरेगा भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘फाइनल’ आज



India vs Australia Womens, 3rd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 जनवरी(आज) टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है. मुकाबला शाम 7 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाना है. पहला मैच भारत ने अपने नाम किया था. वहीं, दूसरे मैच में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. ऐसे में हरमनप्रीत की टीम चाहेगी कि आखिरी मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करे. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्वदेश में पहली बार टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीतना भी चाहेगी. 
जीती है एकमात्र टी20 सीरीज  हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम के पास डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2024 T20 वर्ल्ड कप के साल की शुरुआत इस फॉर्मेट में जीत के साथ करने का मौका है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच द्विपक्षीय T20 सीरीज खेली हैं, जिनमें सिर्फ एक ही जीत मिली है जबकि जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने एकमात्र सीरीज 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया में जीती थी. 
कप्तान का नहीं चल रहा बल्ला 
भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. भारतीय कप्तान सभी फॉर्मेट में पिछले 10 मैच में अर्धशतक जड़ने के नाकाम रही हैं. वह पिछली 11 पारियों में सात बार दोहरे अंक तक भी पहुंचने में सफल नहीं रहीं. दूसरे मैच में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन भारत को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सकीं. उन्होंने 27 गेंद में 31 रन बनाकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और फिर ऑस्ट्रेलिया की पारी के शुरुआती दो विकेट भी चटकाए, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे. 
किम गार्थ ने पिच पर दिया ये बयान 
ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ ने कहा, ‘यह बल्ले और गेंद के बीच वास्तव में अच्छा मुकाबला रहा है, इसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए कुछ ना कुछ है.’ दीप्ति को भी दूसरे मैच की पिच बल्लेबाजी के लिए चुनौतीपूर्ण लगी. उन्होंने कहा, ‘यह बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट नहीं था. गेंद टर्न के साथ-साथ धीमी रह रही थी. मुझे लगता है कि हमने लगभग 15 रन कम बनाए.’ 
दोनों टीमों का स्क्वॉड 
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा और मीनू मणि. 
ऑस्ट्रेलिया: डार्सी ब्राउन, हीथर ग्राहम, एशले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली (कप्तान), जेस योनासेन, एलेना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा, बेथ मूनी, एलिस पैरी, मेगन शुट, एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम.



Source link

You Missed

Oil minister Puri trashes claims of biofuel harming engines; says E20 petrol safe, eco-friendly
Top StoriesSep 16, 2025

तेल मंत्री पुरी ने बायोफ्यूल इंजनों को नुकसान पहुंचाने के दावों को खारिज किया; कहा, ई20 पेट्रोल सुरक्षित, पर्यावरण अनुकूल

नई दिल्ली: तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को बायोफ्यूल्स के कारण वाहन इंजनों को नुकसान पहुंचाने…

NATO faces pressure for Ukraine no-fly zone as Trump seeks peace deal
WorldnewsSep 16, 2025

एनएटओ को यूक्रेन में नो-फ्लाइट ज़ोन के लिए दबाव का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि ट्रंप शांति समझौते की तलाश में हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर झेलेंस्की अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान मिल…

Luigi Mangione's Family: All About His Parents, Cousin & Other Relatives
HollywoodSep 16, 2025

हॉलीवुड लाइफ: उसके माता-पिता, चाचा और रिश्तेदारों के बारे में सब कुछ

लुइज़ी मैंगियोने नामक संदिग्ध, जिन्हें यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की हत्या के लिए आरोपित किया गया…

Scroll to Top