India vs Australia ODI Series: 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. पहले दो वनडे मैचों के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. वहीं, केएल राहुल शुरुआती दो मैचों में टीम की कमान संभालेंगे. वहीं, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में 37 साल के एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है. इस खिलाड़ी ने 21 महीने से टीम इंडिया के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है.
37 साल के खिलाड़ी की चमकी किस्मतवर्ल्ड कप से पहले ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. ये मैच भारत में खेले जांएगे जो वर्ल्ड कप की तैयारियों को पुख्ता करेंगे. इस सीरीज में 37 साल के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. आर अश्विन (R Ashwin) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल जनवरी में खेला था. अक्षर पटेल फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं, जिसके चलते सेलेक्टर्स ने ये बड़ा फैसला लिया है.
113 वनडे मैच खेलने का अनुभव
आर अश्विन (R Ashwin) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 113 वनडे मैच खेले हैं. इन मैचों में आर अश्विन (R Ashwin) ने 33.49 की औसत से 151 विकेट लिए हैं. वहीं, इस दौरान उन्होंने 707 रन बनाए हैं. आर अश्विन (R Ashwin) टीम इंडिया के लिए 94 टेस्ट और 65 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 489 और टी20 में 72 विकेट अपने नाम किए हैं.
पहले दो वनडे मैचों के लिए भारत की टीम:
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो सिराज, प्रसीद कृष्णा .
तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मो शमी, मो सिराज.
Death toll may rise as identification of burnt bodies begin, say officials
The district hospital has officially confirmed the death of 13 passengers in the accident.However, officials said that given…

