Sports

india vs australia live score 5th t20i 2023 today 3 december ind vs aus match in bengaluru playing 11 | India vs Australia 5th T20I Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत की पहली बल्लेबाजी; जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11



India vs Australia Live Score, 5th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में जारी है. इस मैच में मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. दोनों टीमों में 1-1 बदलाव हुआ है. टीम इंडिया सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में इस मैच को जीतकर सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत 4-1 से सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा. आंकड़ों में देखें तो इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. कंगारू टीम आज तक एक भी मैच चिन्नास्वामी में नहीं हारी है. भारत को भी एक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने यहां शिकस्त दी हुई है.
किसे मिलती है पिच से मदद?
बेंगलुरु की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलते हैं. हालांकि, स्पिन गेंदबाजों के लिए पिच पर अच्छी खासी मदद रहती है, लेकिन मैदान छोटा होने के कारण बड़े शॉट आसानी से लग जाते हैं. ऐसे में इस मैच में गेंदबाजों को संभलकर गेंदबाजी करनी होगी. यह मुकाबला हाई-स्कोरिंग होने की पूरी उम्मीद है.
टी20 में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 30 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें भारत को 18 जीत और ऑस्ट्रेलिया को 11 जीत मिली हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. भारत पहले बैटिंग करते हुए 7 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीती है. चेज करते हुए टीम इंडिया 10 मैच जीती है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के नाम 6 जीत दर्ज हैं. अपने घर में भारत ने 14 में से 9 टी20 जीते हैं, जबकि 5 में हार मिली है.
दोनों टीमों का स्क्वॉड 
भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर , शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा.
ऑस्ट्रेलिया टीम: ट्रैविस हेड, जोश फिलिप, बेन मैकडरमॉट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा, केन रिचर्डसन, नाथन एलिस.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top