Sports

India vs Australia KS Bharat poor batting continue ind vs aus 2nd Test match | IND vs AUS: दूसरे टेस्ट के साथ ही खत्म होगा इस खिलाड़ी का करियर! खुद ही खोद लिया अपने लिए गड्ढा



India vs Australia 2nd Test: ऑस्टेलिया के खिलाफ खेला जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के बीच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की टेंशन बढ़ गई है. ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में अभी तक अभी छाप छोड़ने में नाकाम रहा है. आपको बता दें कि ये खिलाड़ी पहली बार ही भारतीय टीम में खेल रहा है, लेकिन अपने नाम के मुताबिक वह अभी तक प्रदर्शन नहीं कर सका है. आने वाले मैचों में इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर बैठाया जा सकता है. 
दूसरे टेस्ट के साथ ही खत्म होगा इस खिलाड़ी का करियर!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में बतौर विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में शामिल किया गया है. शुरुआती दोनों ही मैचों में केएस भरत (KS Bharat) को प्लेइंग 11 में जगह मिली है, लेकिन  केएस भरत (KS Bharat) इन दोनों ही फ्लॉप रहे हैं. केएस भरत का ये खराब प्रदर्शन पर आने वाले मैचों में उनके लिए टेंशन साबित हो सकता है. 
लगातार दूसरी पारी में रहे फ्लॉप 
केएस भरत (KS Bharat) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बल्ले से फ्लॉप साबित हुए और 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं, दूसरी पारी में टीम को केएस भरत (KS Bharat) से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 6 रन बनाकर हुए अपना विकेट गंवा बैठे. केएस भरत (KS Bharat) को टेस्ट टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बैकअप विकेटकीपर के तौर पर रखा जाता है. इस बार पंत गैरमौजूदगी में खेलने का मौका मिला है, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके हैं. 
घरेलू क्रिकेट में छोड़ी अपनी छाप
घरेलू क्रिकेट में केएस भरत (KS Bharat) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वह घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की टीम से खेलते हैं. उन्होंने अभी तक 86 फर्स्ट क्लास मैचों में 37.95 की औसत से 4707 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 27 अर्धशतक लगाए. जबकि लिस्ट ए के 64 मैचों में  1950 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 6 शतक और 6 अर्धशतक लगाए. केएस भरत (KS Bharat) 67 टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1116 रन बनाए हैं. 
ये खिलाड़ी छीन सकता है जगह 
सीरीज के अलगे दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है. आने वाले दोनों मैचों में भी  केएस भरत (KS Bharat) और ईशान किशन (Ishan Kishan) का स्क्वॉड में शामिल होना तय माना जा रहा है. लेकिन प्लेइंग 11 में ईशान किशन (Ishan Kishan) आने वाले मैचों में केएस भरत (KS Bharat) की जगह छीन सकते हैं. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

SC slams authorities over Delhi’s alarming pollution levels
Top StoriesNov 14, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के चिंताजनक प्रदूषण स्तरों के संबंध में अधिकारियों पर निशाना साधा है

नई दिल्ली: दिल्ली की बढ़ती हुई वायु प्रदूषण के स्तर के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए,…

Who Is Michael Wolff? About Author Involved in Trump-Epstein Emails – Hollywood Life
HollywoodNov 14, 2025

माइकल वोल्फ कौन हैं? ट्रंप-ईस्टीन ईमेल्स में शामिल लेखक के बारे में जानकारी – हॉलीवुड लाइफ

माइकल वोल्फ का विवादित नाम फिर से उजागर हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप और उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के बारे…

Congress claims RSS engaged 'one of Pak's official lobbying arms' to espouse interests in US; Sangh rejects charge

Scroll to Top