Sports

India vs Australia KS Bharat may first choice as wicket keeper for rohit sharma | Team India: रोहित की कप्तानी में खुलेगी इस खिलाड़ी की किस्मत, लंबे इंतजार के बाद खेलेगा डेब्यू मैच!



India vs Australia Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए नागपुर में तैयारी शुरू कर दी हैं. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को डेब्यू मैच खेलने का मौका मिल सकता है. ये खिलाड़ी लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बन रहा है, लेकिन अभी तक अपना डेब्यू मैच नहीं खेल सका है. 
रोहित की कप्तानी में खुलेगी इस खिलाड़ी की किस्मत
टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया की पहली पसंद हैं, लेकिन वह इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में शामिल किया गया है. ईशान किशन (Ishan Kishan) का हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा है, ऐसे में केएस भरत (KS Bharat) इस सीरीज में खेलने के बड़े दावेदार बन गए हैं. 
भारत के लिए डेब्यू करने का सुनहरा मौका
केएस भरत (KS Bharat) को टेस्ट टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बैकअप विकेटकीपर के तौर पर रखा जाता है. वह बस टीम इंडिया के स्क्वाड का ही हिस्सा बन कर रह जाते हैं. वह पिछले कुछ समय से लगातार टेस्ट टीम में शामिल किए जा रहे हैं. लेकिन इस बार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) गैरमौजूदगी में केएस भरत (KS Bharat) के पास टेस्ट टीम में डेब्यू करने का सुनहरा मौका है. 
घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन आंकड़े 
घरेलू क्रिकेट में केएस भरत (KS Bharat) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वह बेहतरीन विकेटकिपरिंग के साथ-साथ बल्ले से भी काफी कामयाब रहे हैं. वह घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की टीम से खेलते हैं. उन्होंने अभी तक 86 फर्स्ट क्लास मैचों में 37.95 की औसत से 4707 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 27 अर्धशतक लगाए. जबकि लिस्ट ए के 64 मैचों में  1950 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 6 शतक और 6 अर्धशतक लगाए. केएस भरत (KS Bharat) 67 टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1116 रन बनाए हैं. 
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Activist’s complaint exposes irregularities in Rs 300 crore Mundhwa land deal linked to Ajit Pawar’s son
Top StoriesNov 8, 2025

एक कार्यकर्ता की शिकायत से 300 करोड़ रुपये के मुंढवा भूमि सौदे में अजित पवार के पुत्र से जुड़े अनियमितताओं का खुलासा

जांच में पाया गया कि जमीन की बिक्री के लिए किए गए दस्तावेज़ फर्जी थे। जांच में पाया…

Scroll to Top