Sports

india vs australia 2nd t20 match win dinesh karthik finisher like ms dhoni rohit sharma six t20 world cup 2022 | IND vs AUS: Rohit Sharma को अब नहीं T20 वर्ल्ड कप की टेंशन, टीम इंडिया को मिला धोनी जैसा खतरनाक फिनिशर



India vs Australia Indian Team Finisher: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी20 मैच 6 विकेट से जीत लिया है. इसी के साथ भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है. दूसरे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेली. उनके अलावा एक धाकड़ खिलाड़ी ने आखिरी ओवर में अपनी विस्फोटक बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया. ये खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhohi) की तरह गेम को फिनिश करने के लिए जाना जाता है. ये प्लेयर अपने दम पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का खिताब दिला सकता है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में. 
Team India को मिला ये खतरनाक फिनिशर 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 20 गेंदों में आतिशी 46 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे. लेकिन उनके अलावा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 2 गेंदों में ही महफिल लूट ली. भारत को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 10 रनों की जरूरत थी. तब दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के पास स्ट्राइक थी. उन्होंने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर मैच को शानदार तरीके से खत्म किया. उन्होंने अपने गेम को फिनिश करने के तरीके से सभी का दिल जीत लिया. 
बन चुके टीम इंडिया की अहम कड़ी 
IPL 2022 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने RCB के लिए बेहतरीन खेल दिखाया. उनके खतरनाक खेल को देखते हुए ही उन्हें सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया और इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में जगह दी. वह कोच और कप्तान के भरोसे पर बिल्कुल खरे उतरे हैं. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के दौरों पर उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए टीम इंडिया को कई मैच जिताए. 
पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी थे टीम का हिस्सा 
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) साल 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे. अब वह टीम इंडिया की बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बन चुके हैं. कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट मैचों में 1026 रन, 94 वनडे मैचों में 1752 रन और 51 टी20 मैचों में 598 रन बनाए हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

SGPC acts after Rahul Gandhi honored at gurdwara during his Punjab visit
Top StoriesSep 18, 2025

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राहुल गांधी को गुरुद्वारे में उनके पंजाब दौरे के दौरान सम्मानित करने के बाद कार्रवाई की

चंडीगढ़: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने बुधवार को एक प्रवचनकार और एक सेवादार को निलंबित कर दिया,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

रविंद्र-अरुण के नाम दर्ज हैं कई गंभीर मामले, गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा गैंग से जुड़े है तार, दिशा पाटनी के घर फायरिंग कर मचाई थी सनसनी

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले में शामिल दोनों…

Scroll to Top