Sports

India vs Afghanistan white ball series under a cloud due to busy schedule | Team India: टीम इंडिया की इस वनडे सीरीज पर मंडराए संकट के बादल, BCCI ले सकता है रद्द करने का फैसला!



Team India Schedule FTP Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग अपने आखिरी पड़ाव पर है. 28 मई को आईपीएल का फाइनल होगा. इसके बाद सात जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल खेला जाएगा, जिसमें भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें इंग्‍लैंड के द ओवल में आमने सामने होंगी. वहीं, भारतीय टीम जुलाई में वेस्‍टइंडीज के दौरे पर जाएगी. लेकिन WTC फाइनल और वेस्‍टइंडीज दौरे के बीच टीम इंडिया को एक और सीरीज खेलनी थी, जिस पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टीम इंडिया की इस वनडे सीरीज पर संकट के बादलवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारतीय टीम जून में ही अफगानिस्‍तान से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने की प्‍लानिंग कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरीज के लिए बीसीसीआई और अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड तैयार हैं. लेकिन  भारतीय टीम के व्‍यस्‍त कार्यक्रम के कारण इस सीरीज के आयोजन पर मुश्किलें खड़ी हो रही हैं. ऐसे में सीरीज को रद्द भी किया जा सकता है.
बीसीसीआई जल्‍द लेगा आखिरी फैसला!
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल खेलने के बाद भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्‍त के बीच कैरेबियाई सरजमीं पर दो टेस्‍ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं, एशिया कप के सितंबर में आयोजित होने की संभावना है और फिर अक्‍टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा. ऐसे में बड़े टूर्नामेंट्स को ध्‍यान में रखते हुए खिलाड़‍ियों के लिए ब्रेक भी जरूरी है. खबर आई थी कि भारतीय टीम 20 से 30 जून के बीच अफगानिस्‍तान के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल सकती है, लेकिन इसकी संभावना फिलहाल काफी कम दिख रही है.
भारत आए अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष
अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष मीरवाइज अशरफ इस समय भारत में हैं. आईपीएल का फाइनल देखने मीरवाइज अशरफ यहां आए हुए हैं. वहीं, 28 मई को एसीसी की बैठक होगी और इस दौरान दोनों बोर्ड वनडे सीरीज के बारे में बातचीत कर सकते हैं. इस बैठक में ही एशिया कप 2023 पर भी फैसला लिया जाएगा.



Source link

You Missed

AERA extends deadline for feedback on airport performance standards till October 20
Top StoriesSep 20, 2025

एयरपोर्ट प्रदर्शन मानकों पर प्रतिक्रिया के लिए एएआर की समयसीमा अक्टूबर 20 तक बढ़ा दी गई है

नई दिल्ली: भारत में विमानन सेवाओं के नियामक, एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एईआरए), ने अपने मुख्य…

Neeraj Ghaywan's 'Homebound' named India's official entry for 2026 Oscars
EntertainmentSep 20, 2025

नीरज घयवान की ‘होमबाउंड’ को 2026 ऑस्कर के लिए भारत का आधिकारिक प्रवेश घोषित किया गया है।

अन्य फिल्मों के साथ-साथ “द बंगाल फाइल्स”, “पुष्पा 2”, “द पायर”, “केसरी”, “सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव”, “वीरा चंद्रशासा” भी…

Scroll to Top