Sports

india tour of west indies 2023 ind vs wi 1 test day one highlights ravichandran ashwin yashasvi jaiswal | IND vs WI: डोमिनिका टेस्ट के पहले दिन भारत का डंका, Ashwin के बाद Yashasvi-Rohit का चला बल्ला



IND vs WI, 1st test, Day-1 Highlights: डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने अपना डंका बजवाया. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी दिखाई और वेस्टइंडीज को पहली पारी में मात्र 150 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इसके बाद रोहित शर्मा और डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने विंडीज गेंदबाजों को विकेट झटकने का कोई मौका नहीं दिया और भारत का स्कोर दिन खत्म होने तक नाबाद 80 रन रहा. टीम मैच में फिलहाल बेहद मजबूत स्थिति में है.
अश्विन ने की कमाल गेंदबाजी  वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला किया, जो बिल्कुल भी टीम के पक्ष में नहीं गया. उनके बल्लेबाजों पर अकेले रविचंद्रन अश्विन भारी पड़ते नजर आए. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट रविचंद्रन अश्विन ने ही लिए. उन्होंने 24.3 ओवर में 60 रन देकर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. रवींद्र जडेजा ने भी अच्छी गेंदबाजों करते हुए 14 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके. इनके अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली. इन सभी के दम पर वेस्टइंडीज टीम की पहली पारी महज 150 रनों पर सिमट गई. 
बल्लेबाजों ने WI को किया निराश
वेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाजी बेहद ही खराब रही. अलिक अथानाजे को छोड़कर टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा बनाने में कामयाब नहीं हो सका. अलिक अथानाजे ने 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए. इनके अलावा कप्तान क्रेग ब्रैथवेट(20), जेसन होल्डर(18), जेरमैन ब्लैकवुड(14) और तेजनारायण चंद्रपॉल 14 रन बनाकर आउट हुए. रहकीम कॉर्नवाल 19 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
यशस्वी-रोहित की शानदार ओपनिंग साझेदारी
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के ओपनर डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने जमकर बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए नाबाद 80 रन जोड़े. जायसवाल 6 चौकों की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं, रोहित 30 रन पर नाबाद हैं. उन्होंने अब तक 3 चौके और 1 छक्का जड़ा है. पहले दिन दिन खत्म होने तक वेस्टइंडीज गेंदबाजों को कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी भारत अभी भी 70 रन पीछे है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया की दूरी का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के बोइंग 777 विमान पर 228 यात्रियों के लिए यह यात्रा भूलने…

Scroll to Top