IND vs ENG Test Match: आईपीएल 2025 का रोमांच धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण पर पहुंच रहा है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. उसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना होगें. वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. उसके लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो सकता है. 35 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है और अब उनमें से अंतिम टीम चुनी जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून को लीड्स में खेला जाएगा. उससे पहले इंग्लैंड के मशहूर लॉर्ड्स में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आयोजन होगा. 11 से 15 जून तक होने वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी.
पिछले 8 टेस्ट में सिर्फ 1 जीत
भारतीय टीम की नजर टेस्ट क्रिकेट में अपने पुराने फॉर्म को वापस हासिल करने पर होगी. टीम बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से लगातार फेल रही है. उसे अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-3 और ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. पिछले 8 टेस्ट में टीम इंडिया को सिर्फ एक जीत मिली है. वह पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेलेगी. ऐसे में भारत की नजर जोरदार वापसी करने पर होगी.
शुभमन गिल की अग्नि परीक्षा
भारत को अगर इंग्लैंड में अच्छा खेल दिखाना है तो शुभमन गिल को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. वह तीसरे नंबर पर उतरेंगे और यह क्रम काफी अहम है. भारत के लिए हाल के कुछ सालों में राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गजों ने इस स्थान पर शानदार बल्लेबाजी की है. ऐसे में गिल के लिए काफी कठिन होगा. उनका विदेशों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. वह घरेलू मैदान पर सुपरहिट रहे हैं, लेकिन घर से बाहर फेल होते रहे हैं. अब अगर वह इंग्लैंड में अच्छा नहीं कर पाते हैं तो उनके ऊपर सवाल उठने शुरू हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: 5 विदेशी क्रिकेटर जिन्हें सीजन के बाद रिलीज करेंगी उनकी टीमें! खतरे में आईपीएल करियर
गिल का विदेशों में प्रदर्शन
शुभमन गिल ने अब तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं. उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. गिल ने 17 टेस्ट मैच भारत में खेले हैं. इस दौरान 42.03 की औसत से 1177 रन बनाए. उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. विदेशों की बात करें तो इस युवा स्टार 15 टेस्ट मैच खेले हैं और उनका औसत सिर्फ 27.53 का रहा है. वह भारत से बाहर टेस्ट मैचों में सिर्फ एक शतक और दो अर्धशतक लगा पाए हैं. उन्होंने कुल 716 रन बनाए. शुभमन को इस बार इंग्लैंड में अपने प्रदर्शन से आलोचकों को जवाब देना होगा.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास का सबसे बिगड़ैल खिलाड़ी! सिडनी में तोड़ दिया स्टंप, अंपायर को दिखाता था आंख
इंग्लैंड में गिल का रिकॉर्ड
गिल इंग्लैंड में अपने करियर का तीसरा टेस्ट मैच खेलेंगे. पिछली बार वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वहां के ग्राउंड पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. उन्होंने दो पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए थे. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं. 2022 में उन्होंने 17 और 4 रन का स्कोर किया था. गिल का रिकॉर्ड इंग्लैंड की धरती पर बहुत खराब है. उनके पास इसे बदलने का सुनहरा मौका होगा.