Sports

india to face australia in 4th test at ahmedabad rahul dravid on wicketkeeper ks bharat ishan kishan | अहमदाबाद टेस्ट में कौन करेगा विकेटकीपिंग? हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खोल दिया राज!



India vs Australia 4th Test, Rahul Dravid Statement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Trophy Series) का चौथा मुकाबला अहमदाबाद में कल यानी 9 मार्च से खेला जाना है. इस मैच के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है क्योंकि इसमें जीत उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पहुंचा देगी. इस मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बयान दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ईशान किशन को मिलेगा मौका?
अहमदाबाद में होने वाले सीरीज के इस चौथे टेस्ट मैच में ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. इसके दो कारण माने जा रहे हैं. पहला केएस भरत का खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन और दूसरा पिच. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच अपेक्षाकृत बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है. इसी को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकता है.
भरत नहीं दिखा पाए कमाल
केएस भरत को मौजूदा सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. वह बल्ले से फ्लॉप ही रहे हैं. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाल रहे केएस भरत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरुआती 3 टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 8, 6, नाबाद 23, 17 और 3 का स्कोर ही बनाया है. कप्तान रोहित ने उन पर काफी भरोसा दिखाया. हालांकि विकेट के पीछे वह काफी मुस्तैद दिखे हैं लेकिन पांच पारियों में केवल 57 रन बनाना टीम के लिए बेहतर नहीं कहा जा सकता है.
राहुल द्रविड़ ने दिया बयान
अहमदाबाद में 9 मार्च से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच से पूर्व जब भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ से भरत की खराब फॉर्म के बारे में पूछा गया तो वह उनके बचाव में उतर गए. द्रविड़ ने कहा, ‘हमें इसे लेकर कोई चिंता नहीं है और यह फिर चुनौतियों और परिस्थितियों को समझने से जुड़ा है. उन्होंने (केएस भरत) हालांकि बहुत बड़ा योगदान नहीं दिया है लेकिन पिछले मैच की पहली पारी में उन्होंने 17 रन बनाए थे. दिल्ली में भरत ने उपयोगी योगदान दिया था जहां उन्होंने सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी की. आपको इस तरह की परिस्थितियों में भाग्य की भी जरूरत होती है जो शायद उनके साथ नहीं रहा. उनके खेल में निखार आ रहा है और वह बहुत अच्छी विकेटकीपिंग कर रहे हैं.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों का आगमन पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना…

Council Uproar As Anam Targets Jagan During Stampede Deaths at Tirupati
Top StoriesSep 18, 2025

तिरुपति में भगदड़ में मृत्यु के दौरान जगन पर हमला करने के लिए अनाम की आलोचना के बाद परिषद में हड़कंप

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश विधान परिषद की 48वीं बैठक गुरुवार को हंगामेदार रही, जब धर्म निर्माण मंत्री अनम रमनारयण…

Scroll to Top