India Test Captain: रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट में नए टेस्ट कप्तान को लेकर बैठकों का दौर जारी है. किसी की पसंद शुभमन गिल हैं तो किसी की जसप्रीत बुमराह. इन सबके बीच हेड कोच गौतम गंभीर के फैसले पर सबकी नजर है. इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले एक नियमित कप्तान के सेलेक्शन पर सबकी नजरें हैं. मीडिया रिपोर्टों में गिल का नाम सबसे आगे है. वह देश के लिए 32 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनसे बीसीसीआई को भविष्य में काफी उम्मीदें हैं.
दावेदारी में क्यों पिछड़े बुमराह?
रोहित के बाद टेस्ट की कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार हमेशा से जसप्रीत बुमराह रहे हैं. महान सुनील गावस्कर से लेकर अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन तक ने उनके नाम का समर्थन किया है. इंग्लैंड दौरे पर वह टीम के कप्तान होते, लेकिन एक जनवरी में हुई घटना ने उन्हें रेस से लगभग बाहर कर दिया है. अब शुभमन का नाम सबसे आगे है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेले थे. बुमराह ने अपनी कप्तानी में भारत को पर्थ में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इसके बद सिडनी में सीरीज के आखिरी मैच के दौरान वह चोटिल हो गए और मैदान पर नहीं लौट पाए. टीम को हार का सामना करना पड़ा और बुमराह के हाथ से कप्तानी फिसल गई.
ये भी पढ़ें: India New Captain: जिसे बनाना चाहते हैं कप्तान, उसका विदेशों में रिकॉर्ड भी देखिए, SENA देशों में तो एक भी शतक नहीं
कप्तान बनते-बनते रह जाएंगे बुमराह?
बुमराह इसके बाद लगभग तीन महीने क्रिकेट मैदान से बाहर रहे थे. वह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे और आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबलों से भी बाहर रहे थे. इसके बाद चयनकर्ताओं के मन में ये सवाल पैदा हो गए कि क्या बुमराह लगातार पांच टेस्ट मैच खेल पाएंगे? क्या किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है जिसके वर्कलोड को लगातार मैनेज करना पड़े? इन सवालों ने चयनकर्ताओं का सिर चकरा दिया. इसके बाद शुभमन गिल कप्तानी के दावेदार के तौर पर सामने आए. भारतीय टीम के इस महीने के अंत तक चुने जाने की संभावना है और खिलाड़ी 3 जून को आईपीएल फाइनल के बाद लंदन के लिए रवाना होंगे. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू होगी.
गिल के नाम से नाराज हुए कुछ लोग
गिल टेस्ट कप्तानी के लिए सर्वसम्मत विकल्प नहीं हैं. गुरुवार को पीटीआई की एक रिपोर्ट में संकेत दिया गया कि गिल के अचानक उदय नेभारतीय क्रिकेट चलाने वाले प्रभावशाली लोगों को नाराज कर दिया, लेकिन बोर्ड द्वारा उन्हें अगले कप्तान के रूप में चुने जाने पर उन्हें सूचित रखा गया. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हालांकि ऐसी अफवाहें थीं कि बुमराह के नाम पर अभी भी चर्चा हो सकती है, लेकिन कुछ दिन पहले दिल्ली में 25 वर्षीय इस खिलाड़ी और मुख्य कोच गौतम गंभीर के बीच हुई एक लंबी बैठक ने इस भूमिका के लिए उनके चयन की पुष्टि कर दी.
ये भी पढ़ें: ग्राउंड है या स्विमिंग पूल…माइकल फेल्प्स की तरह तैरने लगा RCB का स्टार, Video देख नहीं रुकेगी हंसी
दिल्ली में हुई गिल और गंभीर की मीटिंग
रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य कोच गौतम गंभीर की मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा करने के लिए उपस्थिति ने अफवाहों को तेज कर दिया था कि शुभमन गिल अभी भी नेतृत्व की भूमिका के लिए पक्के तौर पर तय नहीं हैं. कुछ दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में मुख्य कोच के साथ भावी कप्तान की लंबी बैठक होने के बाद चयनकर्ताओं या गंभीर के अपने मूल रुख से पीछे हटने की संभावना कम है. ऐसी अफवाहें थीं कि भारतीय क्रिकेट चलाने वाले प्रभावशाली लोग गिल के अचानक उत्थान से बिल्कुल खुश नहीं हैं, लेकिन यह मानना पूरी तरह से मूर्खतापूर्ण होगा कि पंजाब के बल्लेबाज को अगले टेस्ट कप्तान के रूप में चुने जाने से पहले उन शक्तिशाली लोगों को विश्वास में नहीं लिया गया था. चर्चा ये भी है कि गंभीर मुंबई में बुमराह से बात करेंगें और उन्हें सबकुछ बताएंगे. कुल मिलाकर शुभमन को कप्तान बनाने के लिए गंभीर अब बुमराह को मनाने का काम करेंगे. टीम इंडिया कप्तानी के लिए बुमराह की कुर्बानी दी जाएगी.
Will Follow High Command’s Agreement On Power Sharing: DKS
Gokarna: “CM and I have reached an agreement. The High Command has forged an agreement. Both of us…

